Dollar vs Rupee: भारतीय शेयर बाजार में तेजी के साथ भारतीय करेंसी भी चमक उठा, डॉलर के मुकाबले इतने पैसे चढ़ा रुपया
Dollar vs Rupee शेयर बाजार के दोनों सूचकांक अपने ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ। बाजार में जारी तेजी का असर भारतीय करेंसी पर भी पड़ा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे चढ़कर खुला। सुबह के कारोबार में भी रुपया तेजी के साथ खुला था। जहां एक तरफ रुपये में तेजी जारी है तो वहीं ग्रीनबैक में उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
बिजनेस डेस्क , नई दिल्ली। आज भारतीय शेयर बाजार के दोनों सूचकांक अपने नए उच्चतम स्तर पर खुला। भारतीय बाजार में जारी तेजी ने रुपये को बढ़त हासिल करने में मदद की है। इसके अलावा यूएस फेड के फैसले के बाद से रुपया मजबूत प्रदर्शन कर रहा है।
फॉरेक्स ट्रेडर्स के अनुसार फॉरेन फंड आउटफ्लो ने भारतीय करेंसी में तेज बढ़त को सीमित कर दिया।