PM Kisan Yojana: हजारों किसानों को नहीं मिलेंगे पीएम किसान योजना के 2000 रुपये! फटाफट निपटा लें ये काम
25 हजार से अधिक किसानों के लिए बड़ी खबर है। अगर उन्होंने अभी तक पीएम किसान योजना के तहत ई-केवाईसी नहीं कराया है तो नवंबर में जारी होने वाली 18वीं किस्त उनके खाते में नहीं आएगी। विभाग द्वारा बार-बार आग्रह करने के बाद भी किसान ई-केवाईसी में रूचि नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे में कृषि विभाग ने सितंबर और अक्टूबर में विशेष अभियान चलाकर शिविरों का आयोजन किया है।
HIGHLIGHTS
- पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त से वंचित हो सकते हैं 25,395 किसान
- ई-केवाईसी नहीं कराने के कारण बढ़ी समस्या, स्मार्ट फोन पर आसानी से हो जाएगा काम
मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न प्रखंडों के 25 हजार 395 ई-केवाईसी नहीं करानेवाले किसानों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत नवंबर में जारी होने वाली 18वीं किस्त रुक सकती है। विभाग द्वारा बार-बार आग्रह करने के बाद भी किसान ई-केवाईसी में रूचि नहीं दिखा रहे हैं।
इसको लेकर कृषि विभाग द्वारा सितंबर व अक्टूबर माह में अभियान चलाकर ई-केवाईसी से वंचित किसानों की ई-केवाईसी कराया जाना है। इसको लेकर पंचायत व प्रखंड स्तर पर शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है। किसान शिविर में जाकर भी अपना ई-केवाईसी करा सकते हैं।