आरडीए कॉलोनी में सप्लाई हो रहा कीड़े वाला पानी, इसलिए फैला पीलिया का कहर, अब तक 10 से अधिक मिले मरीज
रायपुर के बोरियाखुर्द स्थित आरडीए कॉलोनी में इन दिनों हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। जहां पहले से ही पीलिया का प्रकोप फैला हुआ है, वहीं अब बी-ब्लॉक के पानी में कीड़े निकलने की घटना ने कॉलोनीवासियों की नींद उड़ा दी है।
HighLights
- नालियों से होकर गुजरी है पेयजल के लिए बिछाई गई पाइप लाइन।
- रहवासी गंदगी और बदबू से परेशान, जिम्मेदार का ध्यान नहीं।
- आरडीए के इस कॉलोनी में 10 से अधिक लोग पीलिया से पीड़ित।
रायपुर। राजधानी रायपुर के बोरियाखुर्द स्थित आरडीए कॉलोनी में इस समय पीलिया का कहर जारी है। इसी बीच कॉलोनी के बी-ब्लॉक के पानी से कीड़े निकल रहे हैं। कॉलोनी के एक घर में कीड़ा दिखाई दिया है। इससे कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई है। वहीं पानी के साथ कीड़े का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जबकि अभी कॉलोनी में 10 से अधिक लोग पीलिया से पीड़ित हैं। वहीं 200 से अधिक लोगों के भी चपेट में आने की आशंका है।
कॉलोनीवासियों का कहना है कि कीड़े निकलने का यह पहला मामला नहीं है। आए दिन किसी न किसी घरों में कीड़े दिखाई देते हैं, जबकि अभी बरसात का सीजन और पीलिया का प्रकोप है, जहां गंदा पानी भी आ रहा है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि लगभग 15 वर्ष पुरानी इस कॉलोनी में पेयजल के लिए बिछाई गई पाइप लाइन नालियों से होकर गुजरे हैं।
इस समय सभी नालियां जाम हैं। यहां नालियों में जाने वाले पानी की निकासी नहीं हो रही है। घरों से निकलने वाला सीवरेज का पानी नाली में जाने के बाद कालोनी परिसर में भरा रहता है। इस कारण जंग लगे पाइप में सीवरेज का पानी भर जाता है। इससे कीड़े-मकोड़े देखना आम बात हो गई है, जबकि नालियों की कई वर्षों से सफाई नहीं हुई है। प्रशासन पाइप लाइन को बदलना उचित नहीं समझ रहा है। कालोनी के अधिकतर चैंबर बिना ढक्कन के हैं। यहां के रहवासी गंदगी से परेशान हैं।
क्या कहते है कॉलोनीवासी
पाइप लाइन सड़ चुके है
आरडीए कॉलोनी की कविता सोनी ने कहा, कॉलोनी में पेयजल के लिए बिछाई गई पाइप लाइन सड़ चुके है। इसकी वजह से कीड़े-मकौड़े निकल रहे हैं। तत्काल पाइप लाइन को बदलना चाहिए।
बदबू गंदगी से भी परेशान
आरडीए कॉलोनी की पुष्पा साहू ने कहा, पीलिया का कहर जारी है। कॉलोनी में जगह-जगह गंदगी पसरा हुआ है। बदबू से लोग परेशान है। प्रशासन सिर्फ व्यवस्था को सुधारने के लिए आश्वासन दे रहा है। समस्याओं का समाधान नहीं हो रहे हैं।
पहला मामला नहीं है
आरडीए कॉलोनी के असफाक दानी ने कहा, कॉलोनी में कीड़े-मकौड़े निकलने का पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कीड़े निकल चुके हैं। प्रशासन किसी भी तरह से सुध नहीं ले रहा है। इसकी शिकायत भी पहले चुके है।