हथौड़ी और चाकू के साथ आधी रात घूम रहा था नाबालिग, पुलिस ने पकड़ा तो निकला चोर, आठ बाइक बरामद
रायपुर पुलिस ने एक बाइक चोर को पकड़ा है। रात में गश्त के दौरान, पुलिस को एक संदिग्ध नाबालिग बाइक सवार नजर आया। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो वह भागने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से हथौड़ी और चाकू मिले। पूछताछ में नाबालिग बाइक चोर निकला।
HighLights
- मंदिर हसौद थाना पुलिस ने चोरी की आठ बाइक के साथ नाबालिग को पकड़ा।
- आधी रात बाइक पर घूम रहा था नाबालिग, पुलिस को देख भागने लगा चोर।
- नाबालिग चोर ने मंदिर हसौद और अन्य इलाकों से की थी आठ बाइकें चोरी।
रायपुर। राजधानी रायपुर की मंदिर हसौद थाना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस की नजर एक संदिग्ध बाइक सवार नाबालिग पर पड़ी। पुलिस के पास आते ही वह भागने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान नाबालिग के पास से हथौड़ी और चाकू मिले, जिससे शक और गहरा गया।
पूछताछ में नाबालिग ने चौंकाने वाला राजफाश किया। उसने बताया कि वह चोरी की नियत से घूम रहा था और मंदिर हसौद थाना क्षेत्र से एक बाइक चोरी की थी। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की, तो नाबालिग ने कुल आठ बाइक चोरी करने की बात कबूल की, जिनमें से चार बाइक की चोरी के मामले मंदिर हसौद, पंडरी और देवेंद्र नगर थानों में पहले से पंजीबद्ध थे।
पुलिस ने नाबालिग की निशानदेही पर उन सभी चोरी की बाइकों को बरामद कर लिया। यह सफलता पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का नतीजा है, जिसने न सिर्फ एक शातिर चोर को पकड़ा, बल्कि चोरी की कई घटनाओं का भी पर्दाफाश कर दिया। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है, ताकि नाबालिग की पूरी अपराध श्रृंखला का पता लगाया जा सके।