आकर्षक रंग-रोगन कर ओलंपिक पदक विजेता को किया गया तिरंगा समर्पित
देश को इन पांचों खिलाड़ियों पर नाज है। वही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भी इनकी इस उपलब्धि को यादगार बनाने के लिए मल्टीलेवल पार्किंग का रंगरोगन कर नया स्वरूप दिया है, ताकि शहरवासी अपने खिलाड़ियों पर गौरव कर सके और युवा खिलाड़ी इन्हें आत्मसात कर आगे बढ़ सके।
HIGHLIGHTS
- स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट लिमिटेड ने किया अनूठा कार्य
- मल्टीलेवल पार्किंग की सुंदरता पर लगा चार-चांद
- पांच खिलाड़ियों की पदक के साथ तस्वीर उकेरी गई
बिलासपुर। कलेक्टोरेट स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में पांच खिलाड़ियों की उकेरी गई चित्र पेरिस ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले पांचों पदक विजेता खिलाड़ियों के सम्मान में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट लिमिटेड ने अनूठा कार्य किया है। इससे कलेक्टोरेट स्थित मल्टीलेवल पार्किंग की सुंदरता पर चार-चांद लग गई है।
इसके तीन फ्लोर में तिरंगा झंडा बनाया गया है। साथ ही पांच खिलाड़ियों की पदक के साथ तस्वीर उकेरी गई है, जो बेहद खुबसूरत नजर आ रहा है। ओलंपिक में एक रजत व पांच कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों में नीरज चोपड़ा, मनू भाकर, सरबजोत, स्वनिल कुसाले, अमन शेरावत शामिल हैं। इन्होंने देश का मान-सम्मान पूरे विश्व में बढ़ाया है।
चार मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग के तीन फ्लोर में भारत देश का ध्वज बनाया गया है और उसके बाजू में पांचों खिलाड़ियों की 10 से 15 फीट ऊंची तस्वीर को उकेरा गया है, जो बेहद आकर्षक नजर आ रहा है।