IQOO Z9s Series Features: लॉन्च हुए दो दमकार 5G स्मार्टफोन, 5500mAh बैटरी और 50MP कैमरा, देखें कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन

IQOO Z9s IQOO Z9s Details: वीवो के सब ब्रैंड आईकू ने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। IQOO Z9s सीरीज में लाए इन फोन्स का नाम IQOO Z9s और IQOO Z9s प्रो है। स्मार्टफोन में 50 एमपी का मेन कैमरा दिया गया है।

HIGHLIGHTS

  1. iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro हुए लॉन्च।
  2. iQOO Z9s में पिल शेप्ड कैमरा मॉड्यूल है।
  3. Z9s Pro में 4500 निट्स की पीक बाइटनेस है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। iQOO Z9s iQOO Z9s Details: चीनी स्मार्टफोन कंपनी iQOO ने भारतीय मार्केट में iQOO Z9s सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज में iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro शामिल है। iQOO Z9s टाइटेनियम मैट और ऑनिक्स ग्रीन कलर में आता है। वहीं, प्रो मॉडल को लक्स मार्बल और फ्लेमबॉयंट ऑरेंज कलर में वीगन लेदर बैक के साथ पेश किया गया है।

iQOO Z9s में 8 जीबी+128 जीबी, 8 जीबी+ 256 जीबी और 12 जीबी+256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट हैं। वहीं, iQOO Z9s Pro भी इन्हीं तीन स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है।

IQOO Z9s की कीमत और ऑफर

स्मार्टफोन के 8 जीबी+128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है। 8 जीबी+ 256 जीबी और 12 जीबी+256 की कीमत क्रमशः 21,999 रुपये और 23,999 रुपये है। 29 अगस्त से फोन को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर और अमेजन के जरिए खरीद पाएंगे। हैंडसेट के साथ तीन हजार रुपये का डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस भी है।

IQOO Z9s स्पेसिफिकेशन

iQOO Z9s में 2392×1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.67 इंच FHD+AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 300Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। फोन में 5,500 एमएएच की बैटरी है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 SoC द्वारा संचालित है, जिसे माली- जी615 जीपीयू के साथ एड किया गया है।

स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड FuntouchOS 14 पर चलता है। डिवाइस पर 3 साल सॉफ्टवेयर का अपडेट मिलेगा। ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का शूटर है। इसके अलावा, आईपी64 रेटिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और वाई-फाई 6 कनेक्टिविटी शामिल हैं।

IQOO Z9s Pro की कीमत

डिवाइस के 8 जीबी+128 जीबी वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है, जबकि 8 जीबी+ 256 जीबी वाला मॉडल 26,999 रुपये में आएगा। 12 जीबी+256 मॉडल के लिए 28,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। 23 अगस्त से कंपनी के ऑनलाइन स्टोर और अमेजन के जरिए खरीद सकते हैं। ICICI और HDFC बैंक कार्ड के साथ तीन हजार रुपये की तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही एक्सचेंज बोनस भी पा सकते हैं।

IQOO Z9s Pro स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इसमें 5500 एमएएच की बैटरी है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 एसओसी और एड्रोनो 720 जीपीयू द्वारा संचालित है। यह Android पर आधारित FuntouchOS 14 पर चलता है।

 

फोन पर दो साल तक Android अपडेट और तीन साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा। डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button