Morne Morkel: टीम इंडिया को मिला नया बॉलिंग कोच, BCCI ने मानी गौतम गंभीर की बात, मोर्ने मोर्कल को मिली जिम्मेदारी

पूर्व दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल टीम इंडिया के बॉलिंग कोच बनाए गए हैं। मोर्कल 1 सितंबर से टीम के साथ जुड़ेंगे। क्रिकबज ने जय शाह के हवाले से मोर्ने मोर्कल की नियुक्ति की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि गौतम गंभीर ने मोर्कल को बॉलिंग कोच बनाने की मांग की थी। दोनों ने आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए साथ में काम किया है।

HIGHLIGHTS

  1. 1 सितंबर से टीम इंडिया को ज्वाइन करेंगे मोर्केल।
  2. बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने किया कंफर्म।
  3. बांग्लादेश के खिलाफ होगा मोर्केल का पहला असाइनमेंट।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Team India Men’s Bowling Coach: भारतीय क्रिकेट टीम के नए बॉलिंग कोच का एलान हो गया है। IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स की कोचिंग कर चुके मोर्ने मोर्कल को टीम इंडिया का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है।

 

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, उनका अनुबंध 1 सितंबर से शुरू होगा। मोर्ने मोर्कल को लेकर पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें कोच की जिम्मेदारी मिल सकती है। अब उनकी नियुक्ति हो गई है। इसे पहले मोर्कल पाकिस्तान के कोच रह चुके हैं। अब मैन इन ब्लू टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। अब भारतीय टीम का सपोर्ट स्टाफ पूरा हो गया है।

बांग्लादेश के खिलाफ पहला असाइनमेंट

मोर्ने मोर्कल का पहला असाइनमेंट बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज होगा। 19 सितंबर से शुरू हो रही सीरीज में दो टेस्ट और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। बता दें टीम इंडिया के मु्ख्य कोच गौतम गंभीर ने मोर्कल को गेंदबाज कोच बनाने की मांग की थी। आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स में दोनों साथ काम कर चुके हैं।

बांग्लादेश का भारत दौरा

मैच तारीख वेन्यू टाइम
पहला टेस्ट 19 सितंबर चेन्नई सुबह 9.30
दूसरा टेस्ट 27 सितंबर कानपुर सुबह 9.30
पहला टी20 6 अक्टूबर ग्वालियर शाम 7.00
दूसरा टी20 9 अक्टूबर दिल्ली शाम 7.00
तीसरा टी20 12 अक्टूबर हैदराबाद शाम 7.00

मोर्न मोर्कल का इंटरनेशनल करियर

बल्लेबाजी करियर

करियर मैच इनिंग रन औसत चौके छक्के
टेस्ट 86 104 944 11.65 143 5
वनडे 117 47 268 9.24 24 7
टी20 44 8 22 7.33 3 1
आईपीएल 23 23 126 11.45 11 5

बॉलिंग करियर

करियर मैच इनिंग रन विकेट इकोनॉमी औसत 5 विकेट 10 विकेट
टेस्ट 86 160 8850 309 3.11 27.67 8 0
वनडे 117 114 4761 188 4.96 25.32 2 0
टी20 44 44 1191 47 7.51 25.34 0 0
आईपीएल 70 70 2089 77 7.69 27.13 0 0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button