भारत में नए कोरोना: अगले 4-6 सप्‍ताह कोरोना से सतर्क रहने की जरूरत, बढ़ेंगे केस

भारत में नए कोरोना (Covid-19) मामलों में ज्‍यादा कमी नहीं देखी गई है. बेशक देशव्‍यापी वैक्‍सीनेशन (Vaccination) के चलते दूसरी लहर के पीक ज‍ितने केस नहीं आ रहे हैं, लेकिन इसकी मौजूदा संख्‍या को किसी भी तरह कम नहीं कहा जा सकता है. वैसे तो कई राज्‍यों में कोरोना मामलों में कमी आई है, लेकिन इसके बावजूद अगले चार से छह सप्‍ताह तक कोरोना मामलों (Corona Cases) में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. बताया जा रहा है कि आगामी व‍िधानसभा चुनाव, शाद‍ियों का सीजन और कई सोशल इवेंट्स की वजह से ऐसा हो सकता है.

इसके अलावा अधिकार‍ियों ने बताया है कि डेल्‍टा वेर‍िएंट से संक्रमित होने वाले लोगों के मुकाबले ओमिक्रॉन वेर‍िएंट से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्‍या में आगे कमी आ सकती है. इस बात के कई मायने हैं, क्योंकि प‍िछले कुछ समय में कई राज्‍यों में डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों की संख्‍या ज्‍यादा है. अध‍िकार‍ियों ने कहा है कि डेल्‍टा के मुकाबले ओमिक्रॉन की लहर तेजी से खत्‍म होगी. उन्‍होंने बताया कि डेल्‍टा वेर‍िएंट की लहर ने खत्‍म होने में छह महीने से ज्‍यादा का वक्‍त ल‍िया था.

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.35 लाख नए मामले आए सामने देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,35,532 नए मामले सामने आए हैं और 871 लोगों को मौत हुई है. इसके अलावा सक्रिय मरीजों की संख्या अभी भी 20 लाख से ज्यादा बनी हुई है. नए मामलों को जोड़ने के बाद अभी 20,04,333 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. भारत में कोरोना संक्रमण दर 15.8% से घटकर 13.39% हो गई है. अच्‍छी बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3,35,939 लोग ठीक हुए है, इसके साथ ही कोरोना संक्रमण को मात देने वालों की कुल संख्या 3,83,60,710 पहुंच गई है.

मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई टेंशन देश में अभी कोरोना रिकवरी रेट 93.89% है. दैनिक संक्रमण दर 13.39% और साप्ताहिक संक्रमण दर 16.89% है. वैक्सीनेशन की अगर बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में 1,65,04,87,260 लोगों को कोरोना डोज दी गई है. पिछले 24 घंटे कोरोना से 871 मौत दर्ज की गई हैं, इसमें केरल का 258 पुराना आंकड़ा जोड़ा गया है. कल यानी 28 जनवरी को 2,51,209 नए मामले सामने आए थे और 627 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी. बीते दिन 3,47,443 लोग कोरोना से ठीक हुए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button