OPPO Reno 12 Series: धूम मचाने आए ओप्पो रेनो-12 स्मार्टफोन्स, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा सहित मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स
OPPO Reno 12 Series: ओप्पो के दोनों स्मार्टफोन्स में फीचर्स लगभग एक समान हैं, लेकिन कैमरा के मामले में अलग हैं। प्रो मॉडल में सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल और रेनो 12 में 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
HIGHLIGHTS
- ओप्पो रेनो 12 सीरीज में दो वेरिएंट शामिल हैं।
- दोनों स्मार्टफोन्स में एआई फीचर्स दिए गए हैं।
- ओप्पो के नए फोन रेनो 11 सीरीज के सक्सेसर है।
टेक डेस्क, नई दिल्ली। OPPO Reno 12 Series: चाइनीज कंपनी Oppo ने ‘ओप्पो रेनो 12’ स्मार्टफोन सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने ओप्पो रेनो 12 5जी और ओप्पो रेनो 12 प्रो स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतार दिया।
ओप्पो के दोनों स्मार्टफोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच 3डी कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी प्रोसेसर और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।
ओप्पो रेनो-12 सीरीज कलर ऑप्शन
ओप्पो रेनो 12 5जी स्मार्टफोन में सनसेट पीच, एस्ट्रो सिल्वर और मैट ब्राउन कलर ऑप्शन है। जबकि ओप्पो रेनो 12 प्रो 5जी को स्पेस ब्राउन और सनसेट गोल्ड कलर में खरीदा जा सकता है।
ओप्पो रेनो-12 सीरीज प्री-बुकिंग
ओप्पो के दोनों स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। ओप्पो रेनो 12 प्रो 5जी की शिपिंग 18 जुलाई और ओप्पो रेनो 12 5जी की शिपिंग 25 जुलाई से शुरू होगी।
ओप्पो रेनो 12 की कीमत
वेरिएंट- 8जीबी+256जीबी- 32,999 रुपये
ओप्पो रेनो 12 प्रो की कीमत
वेरिएंट- 12जीबी+256जीबी- 36,999 रुपये
12जीबी+512जीबी- 40,999 रुपये
ओप्पो रेनो 12 प्रो के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
फोन में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
प्रोसेसर और कैमरा
ओप्पो रेनो 12 प्रो में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट है। कैमरे की बात करें तो रियर में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्ल का कैमरा है।
बैटरी और ओएस
ओप्पो रेनो 12 प्रो में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन Android 14 को सपोर्ट करता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में वाई-फाई 6, फिंगरप्रिंट सेंसर और टाइप-सी इयरफोन जैक मिलेगा।
ओप्पो रेनो 12 के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- 6.7 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट- 120Hz और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस
प्रोसेसर- MediaTek Dimensity 7300
बैक कैमरा- 50MP+8MP+2MP सेंसर
फ्रंट कैमरा- 32MP
बैटरी- 5000mAh
ओएस- Android 14