Virat Kohli Instagram Post: क्रिकेट के मैदान से लेकर इंस्टाग्राम पर कोहली का ‘विराट रिकॉर्ड’, एक पोस्ट से मचाया तहलका"/> Virat Kohli Instagram Post: क्रिकेट के मैदान से लेकर इंस्टाग्राम पर कोहली का ‘विराट रिकॉर्ड’, एक पोस्ट से मचाया तहलका"/>

Virat Kohli Instagram Post: क्रिकेट के मैदान से लेकर इंस्टाग्राम पर कोहली का ‘विराट रिकॉर्ड’, एक पोस्ट से मचाया तहलका

Virat Kohli Instagram Post: विराट कोहली ने टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की थी, जिसने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। विराट की पोस्ट ने कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के एलान वाले पोस्ट को पीछे छोड़ दिया है।

HIGHLIGHTS

  1. विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर धूम मचा रखी है।
  2. 21 मिलियन लाइक्स वाले पहले भारतीय खिलाड़ी।
  3. कियारा आडवाणी की शादी वाले पोस्ट को पीछे छोड़ा।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Virat Kohli Instagram Post: भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। खेल के मैदान में कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर चुके कोहली सोशल मीडिया के भी किंग है।

इंस्टाग्राम पर तोड़ा लाइक्स का रिकॉर्ड

इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के 270 मिलियन फॉलोअर्स हैं। एक बार फिर कोहली चर्चा में हैं, क्योंकि उनकी एक इंस्टा पोस्ट ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह पहले ऐसे भारतीय बन गए हैं, जिनकी पोस्ट को सबसे ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के नाम था।

टी20 वर्ल्ड कप सेलिब्रेशन को लेकर पोस्ट शेयर की थी

विराट कोहली ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसने रिकॉर्ड बना दिया है। दरअसल, विराट ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ सेलिब्रेट करते साथी खिलाड़ियों की फोटो पोस्ट की है। इस पोस्ट को अब तक 21 मिलियन के ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इतने ज्यादा लाइक्स पाने वाले कोहली पहले भारतीय हैं।

सबसे ज्यादा लाइक्स पाने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी

वहीं, विराट कोहली 21 मिलियन लाइक्स पाने वाले एशिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया और दूसरी बार चैंपियन बनी। इस मुकाबले में विराट के बल्ले से 76 रन निकले।

मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने एलान किया कि ये उनका आखिरी विश्व कप था। इसके साथ ही विराट ने टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की।

विराट कोहली के करियर पर एक नजर

टेस्ट 113 मैच 191 इनिंग 8848 रन 254 हाईस्कोर 55.56 स्ट्राइक रेट 29 शतक 30 अर्धशतक 26 छक्के
वनडे 292 मैच 280 इनिंग 13348 रन 183 हाईस्कोर 93.59 स्ट्राइक रेट 50 शतक 72 अर्धशतक 152 छक्के
टी20I 125 मैच 117 इनिंग 4188 रन 122 हाईस्कोर 137.04 स्ट्राइक रेट 1 शतक 38 अर्धशतक 124 छक्के
आईपीएल 252 मैच 244 इनिंग 8004 रन 113 हाईस्कोर 131.97 स्ट्राइक रेट 8 शतक 55 अर्धशतक 272 छक्के

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button