Hina Khan Video: ब्रेस्ट कैंसर के कारण हिना खान ने कटवाए अपने लंबे बाल, शेयर किया इमोशनल वीडियो
हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से अपनी इस लड़ाई को पूरी हिम्मत और मुस्कुराहट के साथ लड़ रही हैं। हिना अपने इस पूरे सफर को फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। अब उन्होंने अपने बालों को कटवा लिया है और वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई कमेंट कर रहा है।
HIGHLIGHTS
- स्टेज 3 के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं है हिना खान।
- हिना ने बताया कि उनके बाल धीरे-धीरे झड़ने लगे थे।
- बाल कटवाते देख हिना की मां हुईं इमोशनल।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Hina Khan Video: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने कुछ दिनों पहले ही इस बात की जानकारी दी है कि वे स्टेज 3 के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इस खबर को सुनने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई हैरान रह गया था। वहीं, अब हाल ही में हिना ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपने लंबे बाल कटवाते हुए दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में एक्ट्रेस की मां भी रोते हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं, हिना भी काफी हिम्मत रखती हुई नजर आईं। वीडियो की शुरुआत में हिना आईने के सामने बैठी दिख रही हैं। वहीं, बगल में उनकी मां बैठी हुई हैं।
बेहद इमोशनल थीं हिना खान की मां
हिना खान इस वीडियो में अपनी मां से रो मत मम्मा कहती हुई सुनाई दे रही हैं। वे कहती हैं, ये सिर्फ बाल हैं। मम्मा बाल हैं, आप नहीं कटवाती हो। पहले हिना ने अपने बालों की चोटी बनाई और फिर उन्हें काटा। इसके बाद उनके दोस्त ने उनके बाल काटे। हिना अपने बाल कटवाने के बाद फाइनल लुक में दिखाई देती हैं। उनकी मां आकर उन्हें गले लगाती हैं।
आप बैकग्राउंड में कश्मीरी में मेरी मां को बोलते हुए सुन सकते हैं। मुझे आशीर्वाद देते हुए, वह खुद को कुछ ऐसा देखने के लिए तैयार कर रही थी जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। – हिना खान
शेयर किया दिल छू लेने वाला वीडियो
इसके आगे उन्होंने लिखा, “हम सभी के पास दिल तोड़ने वाली भावनाओं को संभालने के लिए समान साधन नहीं होते। सभी खूबसूरत लोगों के लिए, खासकर महिलाओं के लिए जो इसी लड़ाई से जूझ रही हैं, मैं जानती हूं कि यह कठिन है, मैं जानती हूं कि हममें से ज्यादातर के लिए, हमारे बाल ही वो मुकुट हैं, जिसे हम कभी नहीं उतारते। लेकिन क्या होगा अगर आप इतनी कठिन लड़ाई का सामना कर रहे हों कि आपको अपने बाल खोने पड़ें, अपना गौरव, अपना मुकुट? अगर आप जीतना चाहते हैं, तो आपको कुछ कठिन निर्णय लेने होंगे। और मैंने जीतना चुना।”