Shubh Vivah Muhurat: 9 जुलाई से शुरू होंगे विवाह, 17 जुलाई से नहीं होंगे मांगलिक कार्य
दिसंबर में एक,तीन, चार, पांच, नौ, 10, 13 और 14 तारीख को शुभ मुहूर्त रहेंगे। इन सभी तारीखों में अधिकतर शुभ मुहूर्त गोधूलि बेला से लेकर रात के समय तक बन रहे हैं। इसके अलावा जुलाई में सात तिथियों में शुभ मुहूर्त है। इस दौरान विवाह, गृह प्रवेश मुंडल संस्कार हो सकते है।
HIGHLIGHTS
- विवाह के लिए पहला मुहूर्त नौ जुलाई को रहेगा।
- शुक्र उदय होने के साथ मांगलिक कार्य होंगे शुरू।
- 6 मई 2024 को देवगुरु बृहस्पति अस्त हो चुके हैं।
भोपाल। जुलाई माह से एक बार फिर शहनाई गूंजने वाली है। 61 दिन बाद शुक्र देव के उदय के साथ शुभ मुहूर्त शुरू हो गए है। शादियों के लिए 9 जुलाई से शुभ मुहूर्त शुरू हो गए है। जुलाई में विवाह के लिए कुल 8 शुभ मुहूर्त हैं। इसके बाद नवंबर-दिसंबर माह को मिलाकर सिर्फ 17 शुभ लग्न हैं।
मां चामुंडा दरबार भोपाल पुजारी पंडित रामजीवन दुबे ने बताया कि 6 मई को गुरु अस्त हो चुके हैं। इस कारण मई और जून महीने में एक भी शुभ लग्न नहीं था। 3 महीने के लंबे अंतराल के बाद धन, वैभव, प्रेम, सौंदर्य और सुख-समृद्धि के कारक शुक्र ग्रह का उदय हो गया है। मिथुन राशि में शुक्र उदय होने के साथ ही मांगलिक कार्यों शुरू हो गए है। विवाह के लिए इस माह पहला मुहूर्त 9 जुलाई को रहेगा।
जुलाई से दिसंबर तक ये हैं मुहूर्त
इस वर्ष के जुलाई, नवंबर और दिसंबर महीनों में कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। जुलाई में 9, 11, 12, 13, 14, 15 और 17 तारीख को शुभ मुहूर्त हैं। 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी है। इसके बाद विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन संस्कार आदि मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे। वहीं, नवंबर में 17, 18, 22, 23, 24, 25 और 26 तारीख को भी शुभ मुहूर्त बनेंगे।