क्या नेहा सिंह राठौर से देखी नहीं जा रही देश की खुशियां, क्रिकेट प्रेमियों पर कह दी ऐसी बात, भड़के लोग"/> क्या नेहा सिंह राठौर से देखी नहीं जा रही देश की खुशियां, क्रिकेट प्रेमियों पर कह दी ऐसी बात, भड़के लोग"/>

क्या नेहा सिंह राठौर से देखी नहीं जा रही देश की खुशियां, क्रिकेट प्रेमियों पर कह दी ऐसी बात, भड़के लोग

टी20 वर्ल्ड कप में भारत की इस जीत के बाद पूरे देश में जमकर जश्न मनाया गया। हर किसी ने टीम को जीतने पर बधाई दी है। वहीं, नेहा सिंह राठौर को ये सब रास नहीं आ रहा है, उन्होंने जश्न मनाने वालों को बेरोजगार कह दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर क्रिकेट फैंस को लेकर विवादित बातें लिखी हैं।

HIGHLIGHTS

  1. दक्षिण अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया ने जीता वर्ल्ड कप।
  2. बारबाडोस में खेला गया था T20 WC का फाइनल मुकाबला।
  3. भारत में अब फैंस कर रहे अपने टीम की वापसी का इंतजार।

एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Neha Singh Rathore Statement: T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराकर जीत हासिल की। इस जीत के जश्न को पूरा देश सेलिब्रेट कर रहा था। आम जनता से लेकर बाॅलीवुड सेलेब्स तक हर कोई बेहद खुश है। सोशल मीडिया पर भी हर तरफ अभी तक इस जीत की चर्चा हो रही है। लेकिन भोजपुरी सिंगर नेहा राठौर को ये जीत रास नहीं आई है। उन्होंने जीत का जश्न मनाने वाले लोगों पर विवादित बयान दिया है।

क्रिकेट फैंस पर नेहा का विवादित बयान

भोजपुरी सिगर नेहा राठौर ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, “क्रिकेट एक औसत और ओवररेटेड गेम है, जिसने देश के युवाओं को भ्रमित और बाकी खेलों को बर्बाद कर दिया है। युवा इस खेल के सुख-दुःख में अपनी पहचान के संकट से निजात पाने के रास्ते ढूंढ रहे हैं, क्योंकि उन्हें रोजगार और नौकरी मिलने जैसी मीनिंगफुल बातों में कोई स्कोप नहीं दिख रहा है।

जिस तरह निरुद्देश्य घूमते लोग सड़क की नीरस घटनाओं को भी बेहद रुचिकर ढंग से देखते और अपना मत देते हैं, उसी तरह समाज, परिवार और बाजार के मारे बेरोजगार युवाओं के पास खुश होने के लिए इतने कम मौके बचे हैं कि वो इस बेहद अर्थहीन चीज के इर्द-गिर्द घेरा बनाकर खड़े हैं।”

“BCCI अरबपति हो चुका है, बाजार मालामाल है और खिलाड़ी अपनी सात पीढ़ियों का बंदोबस्त करके संन्यास ले रहे हैं, लेकिन इन बेचारों के पास सिवाय प्राइड मोमेंट के और क्या बचा है। मुझे गाली देने से कोई फायदा नहीं होगा।

जाकर सरकार से रोजगार मांगिए और पेपर लीक के खिलाफ आवाज उठाइए, क्योंकि आपके पसंदीदा खिलाड़ी को आपकी बेरोजगारी और पेपर लीक से कोई फर्क नहीं पड़ता और शाहपुत्र के रहते उनकी औकात भी नहीं है कि आपके फेवर में कुछ बोल दें।

आपने अपने जीवन के सैकड़ों-हजारों घंटे उनके लिए बर्बाद कर दिए, कीबोर्ड पर उंगलियां घिस डालीं, लेकिन उनकी तरफ से आपके लिए दो ट्वीट्स तक नहीं हुए। क्यों करेंगे वो..? उनका एक-एक ट्वीट लाखों-करोड़ों का होता है और आप! आप जाकर अपना बाजार भाव पता कीजिए।”

टीम इंडिया की फोटो शेयर कर लिखी ये बात

इसके पहले भी नेहा ने भारत की जीत के बाद एक और ट्वीट किया था और लिखा, “बत्तीस साल की उम्र में बाप के पैसों से खरीदे मोबाइल में नेट पैक डलवा कर क्रिकेट को अपना धर्म बताने वाले बेरोजगार तुम सिर्फ दया के पात्र हो। क्रिकेट और हिन्दू-राष्ट्र जैसे झुनझुनों से खुद को कब तक बहलाओगे? देश तब तक नहीं जीतेगा जब तक तुम और तुम्हारे जैसे लाखों युवा बेरोजगार रहेंगे। ब्रिटिश हुकूमत और उसके गुलाम देशों के इस खेल में देशभक्ति तलाशने वाले मेरे भाई, तुमने पिछली बार हॉकी का पूरा मैच कब देखा था।”

भड़क उठे क्रिकेट प्रेमी

नेहा के इस बयान पर क्रिकेट फैंस भड़क उठे हैं। लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। अब वे नेहा की इस पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा, “नेहा जी आप किसी अच्छे मनोरोगी को दिखा ही लीजिए।” वहीं, एक और ने लिखा, “हम कोई पहली कक्षा के विद्यार्थी नहीं है, जो इतना ज्ञान दे रही हो।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button