T20 World Cup Final IND Vs SA: आज रात आठ बजे भिड़ेंगे भारत और साउथ अफ्रीका, टीम इंडिया की जीत के लिए फैंस कर रहे प्रार्थना
HIGHLIGHTS
- टीम इंडिया से भारतीयों को ट्रॉफी की आस
- आज रात आठ बजे खेला जाएगा मुकाबला
- फाइनल में कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद
T20 World Cup Final एजेंसी, नई दिल्ली। आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी 20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान में होगा। बता दें कि इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमें अब तक अजेय रही है और अब दोनों की निगाहें वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर है।
प्रयागराज में किया हनुमान चालीसा का पाठ
इधर, प्रयागराज में टीम इंडिया के प्रशंसकों ने टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष पूजा की। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया।
कानपुर में भी की पूजा
कानपुर में भी भारतीय फैंस द्वारा विशेष पूजा का आयोजन किया गया।
10 साल से नहीं मिली ट्राफी
पिछले दस वर्षों से भारत को टी20 वर्ल्ड की ट्रॉफी की दरकार है। भारत हर बार इस खिताब का प्रबल दावेदार रहा, लेकिन हर बार टीम इंडिया को निराशा झेलनी पड़ी है। 2014 के फाइनल में टीम इंडिया को श्रीलंका के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, 2016, 2021 और 2022 टी20 विश्व कप में भी भारतीय टीम खिताब अपने नाम नहीं कर सकी। 2016 और 2022 में भी भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी, लेकिन फाइनल तक नहीं पहुंच सकी।