Pakistan Cricket: बाबर आजम की खैर नहीं, क्या पाकिस्तान लौटते ही छीन ली जाएगी कप्तानी
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तान पर मंडराया विश्व कप से बाहर होने का खतरा
- अफगानिस्तान से हार के बाद पाकिस्तान में भारी बवाल
- बाबर आजम को कप्तानी से हटाने की आवाज उठी
एजेंसी, इस्लामाबाद। विश्व कप क्रिकेट में (ICC WC 2023) पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) निशाने पर आ गए हैं। न केवल पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर, बल्कि अब तक बाबर आजम को महान बल्लेबाज मानकर उनकी तारीफ करने वाले फैन्स भी खफा हैं।
पाकिस्तान (Pakistan Cricket) में चर्चा है कि यदि टीम विश्व कप से बाहर होकर घर पहुंची, तो सबसे पहले बाबर आजम को कप्तानी से हटाया जाएगा। नया कप्तान कौन होगा, इस पर भी मंथन शुरू हो चुका है। बड़ी संख्या में क्रिकेट फैन्स मोहम्मद रिजवान या शाहीन शाह अफरीदी को कप्तान बनाने की मांग कर रहे हैं।
कैसे बचेगी बाबर आजम की कप्तानी
अगर पाकिस्तान कोई चमत्कार कर सकता है और इस विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए अपने बाकी बचे मैच जीत सकता है, तो बाबर आजम के पास कप्तान के रूप में बने रहने का कोई मौका होगा।
पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह न केवल अपने अच्छे प्रदर्शन, बल्कि बाकी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर करेगी।
बाबर आजम पर भड़के रमीज राजा
बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन पर पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान के खिलाड़ी ‘डरे हुए और बिना आत्मविश्वास वाले’ दिख रहे थे।
उनके मुताबिक, ‘पाकिस्तान को कई समस्याओं से निपटना है। बाबर आजम को रणनीतिक रूप से बहुत सुधार करने की जरूरत है। हसन अली पारी के आखिरी छोर पर गेंद को रिवर्स करवा रहे थे। उस समय समीकरण रन-ए-बॉल था। पाकिस्तान को इसकी जरूरत थी। ऐसे में दूसरे छोर से एक स्पिनर को गेंदबाजी की गई। ये ऐसे बाते हैं, जिसका ध्यान कप्तान को ही रखना है।
Pakistan In ICC WC 2023
-
- पाकिस्तान अब तक खेले गए पांच मैचों में 3 हार चुका है। 2 जीत से उसके खाते में 4 अंक हैं।
-
- अब सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिंदा रखने के लिए बाबर आजम एंड कंपनी को अपने बचे सभी मैच जीतने होंगे।
- पाकिस्तान का अगला मुकाबला 27 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से है। इसके बाद 31 अक्टूबर को बांग्लादेश से आमना-सामना होगा।