IND Vs ENG: आज गुयाना में बारिश की 80% आशंका, क्या भारत को नहीं मिलेगा 2022 का बदला चुकाने का मौका"/>

IND Vs ENG: आज गुयाना में बारिश की 80% आशंका, क्या भारत को नहीं मिलेगा 2022 का बदला चुकाने का मौका

HIGHLIGHTS

  1. आज रात 8 बजे से खेला जाना है मुकाबला
  2. दूसरे सेमीफाइनल में नहीं है कोई रिजर्व डे
  3. द. अफ्रीका पहले ही पहुंच चुका फाइनल में

(T20 World Cup 2024)। टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में आज शाम को भारत का मुकाबला इंग्लैंड से है। तय शेड्यूल के मुताबिक, भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे टॉस होना है और 8 बजे पहली गेंद फेंकी जाना है, लेकिन मौसम को लेकर आशंका बनी हुई है।

गुयाना की ताजा वेदर रिपोर्ट के अनुसार, मैच के दौरान बारिश की 80 फीसदी आशंका है। टीम इंडिया के लिहाज से अच्छी बात यह है कि यदि बारिश के कारण मैच पूरी तरह धूल गया, तो सुपर 8 में बेहतर प्रदर्शन के कारण रोहित शर्मा की टीम को फाइनल में स्थान मिलेगा।

naidunia_image

 

टीम इंडिया के पास 2022 की सेमीफाइनल हार का बदल लेने का मौका

टीम इंडिया के फैंस प्रार्थना कर रहे हैं कि बारिश बंद हो जाए और मुकाबला खेला जाए। सभी चाहते हैं कि इंग्लैंड से 2022 के टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में मिली हार का बदला चुकाया जाए।

यह मुकाबला 10 नवंबर 2022 को एडिलेड ओवल में खेला गया था। तब भी दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला हुआ था।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने विराट कोहली की फिफ्टी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया था। जोस बटलर ने नाबाद 80 रन और एलेक्स हेल्स ने नाबाद 86 रन की पारी खेली थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button