Salman Khan फायरिंग मामले में नया खुलासा, आरोपी से बरामद ऑडियो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल का, फोरेंसिक लैब ने की पुष्टि
मुंबई के बांद्रा में स्थित सलमान खान के घर हुई फायरिंग मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की भूमिका सामने आई है। बताया गया था कि मामले की पूरी प्लानिंग उसी ने की थी। इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली थी, जो कि अनमोल के ऑडियो सैंपल से मैच पाई गई है।
HIGHLIGHTS
- 14 अप्रैल को हुई थी सलमान खान के घर फायरिंग
- घटना के वक्त घर में ही मौजूद थे सलमान खान
- मामले में 6 आरोपियों को किया गया था गिरफ्तार
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Salman Khan Firing Case: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर हुई फायरिंग मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही है। पहले भी इस मामले को लेकर अपडेट आ चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, अब पुलिस को इस केस में एक बड़ा सबूत मिला है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से एक ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली है। इस रिकॉर्डिंग की आवाज एजेंसी के पास रखी अनमोल बिश्नोई के ऑडियो सैंपल से मैच हो रही है। बताया जा रहा है कि फायरिंग के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई का हाथ था।
मुंबई पुलिस को मिली अनमोल बिश्नोई की रिकाॅर्डिंग
बरामद की गई रिकॉर्डिंग से यह पता चला है कि पूरे मामले में अनमोल, शूटर्स की मदद कर रहा था। वह आरोपियों के छिपने और फायरिंग करने तक उनके संपर्क में था। आरोपियों की गिरफ्तारी के समय पुलिस ने मोबाइल बरामद किए थे। इस मोबाइल में ही अनमोल की कॉल रिकॉर्डिंग मिली है। ऑडियो रिकॉर्डिंग को वेरिफिकेशन के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा गया था। जांच के बाद यह पता चला है कि ऑडियो अनमोल बिश्नोई का है। इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस ने दी है। जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक्स हैंडल पर शेयर किया है।
सलमान खान का लिया गया था बयान
बता दें कि 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा में स्थित सलमान खान के घर के बाहर दो बाइक सवारों ने गोलीबारी की थी। इस घटना में पुलिस ने चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद दो और लोगों को पंजाब से हिरासत में लिया गया था। कुछ समय पहले ही इस मामले को लेकर सलमान खान का बयान दर्ज किया गया था। उनका कहना था कि जब यह घटना हुई, तब वे घर पर ही थे। जो गोली उनके फ्लैट की बालकनी में लगी थी, उसकी आवाज से वे उठे और बालकनी में देखने गए, जहां उन्हें कुछ दिखाई नहीं दिया।