Ayodhya Ram Mandir: कंगना रनोट को खूब भायी रामलला की मूर्ति, मूर्तिकार को सराहा
HIGHLIGHTS
- कंगना ने इंस्टाग्राम पर रामलला की मूर्ति की दो तस्वीरें शेयर की हैं।
- मूर्तिकार की तारीफ करते हुए लिखा, आप धन्य हैं।
- इस भव्य आयोजन में कंगना रनोट को भी आमंत्रित किया गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Ayodhya Ram Mandir: बस कुछ ही दिनों में अयोध्या के श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस खास दिन के लिए भव्य आयोजन किया गया है। राम मंदिर के उद्घाटन से पहले बीते दिन रामलला की मूर्ति सामने आई है। रामलला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं। आम जनता से लेकर बाॅलीवुड सितारों ने भी रामलला की मूर्ति की खूब प्रशंसा की है। इतना ही नहीं, मूर्तिकार को भी काफी सराहा है। वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने अपने सोशल मीडिया पर रामलला की मूर्ति की तस्वीर शेयर की है और मूर्ति की प्रशंसा की है।
कंगना ने की मूर्तिकार की तारीफ
दरअसल, कंगना रनोट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रामलला की मूर्ति की दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मैंने हमेशा सोचा था कि भगवान राम एक युवा लड़के के रूप में ऐसे दिखते थे और आज इस मूर्ति को देखकर मेरी कल्पना जीवंत हो गई।” कंगना ने मूर्तिकार की तारीफ करते हुए लिखा, “आप धन्य हैं, कितनी सुंदर और मन को मोह लेने वाली मूर्ति बनाई है। रामलला की मूर्ति बनाने के लिए कितना दबाव होगा आप पर, लेकिन आपने तब भी भगवान राम को इस पत्थर में उतार दिया है। क्या ही कहें यह भी राम की ही कृपा है।”
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे ये सितारे
बता दें कि अयोध्या में होने जा रहे इस भव्य आयोजन में कंगना रनोट को भी आमंत्रित किया गया है। कंगना रनोट समेत अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, हेमा मालिनी, माधुरी दीक्षित, आशा भोसले, अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, नितीश भारद्वाज, मधुर भंडारकर, प्रसून जोशी, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अजय देवगन, सनी देओल, चिरंजीवी और रामचरण आदि सितारों को निमंत्रण दिया गया है। कंगना रनोट के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वे प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी।