CG Coal Scam: रिमांड खत्म होने पर आज चार आरोपितों की कोर्ट में होगी पेशी, कोयला घोटाले के सिंडिकेट में थे शामिल
Chhattisgarh Coal Scam: कोयला घोटाले के सिंडिकेट में शामिल आरोपित 22 जून तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर है। चारों से इस दौरान पूछताछ की गई। हालांकि उनसे कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई। पांच दिन की रिमांड शनिवार को खत्म होने पर सभी को विशेष कोर्ट में पेश किया जायेगा।
Chhattisgarh Coal Scam: रायपुर। कोयला घोटाले के सिंडिकेट में शामिल शेख मोइनुद्दीन कुरैशी, रोशन कुमार सिंह, पारेख कुमार कुर्रे, राहुल सिंह और वीरेंद्र जायसवाल 22 जून तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर है। चारों से इस दौरान पूछताछ की गई। हालांकि उनसे कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई। पांच दिन की रिमांड शनिवार को खत्म होने पर सभी को विशेष कोर्ट में पेश किया जायेगा। जांच के दौरान मिले इनपुट के आधार पर रायपुर, मुंगेली और कोरबा से चारों को गिरतार कर ईओडब्ल्यू ने रिमांड पर लिया था। ईओडब्ल्यू की ओर से कोर्ट को बताया गया कि चारों आरोपित कोल स्कैम से अर्जित राशि की अवैध वसूली करते थे।