‘संसद में उठाएंगे NEET मामला’…, राहुल का PM मोदी पर तंज, कहा- युद्ध रुकवाने वाले पेपर लीक नहीं रोक पाए
कथित नीट परीक्षा पेपर लीक के मुद्दे ने विपक्ष को बैठे बिठाए एनडीए सरकार को घेरने का मौका दे दिया है। देश भर में नीट परीक्षा को लेकर विपक्ष विरोध प्रदर्शन कर रहा है। शिक्षा मंत्रालय ने सक्रियता दिखाते हुए नीट परीक्षा में ग्रेस मार्क्स के मु्द्दे को सुलझाकर छात्रों से शांत रहने की अपील की है। बिहार और गुजरात में पेपर लीक के मामले में जांच की बात कही।
HIGHLIGHTS
- नीट परीक्षा मामले में सरकार के खिलाफ उतरे छात्र संगठन।
- शिक्षा मंत्रालय का दावा ग्रेस मार्क्स के मामले को सुलझाया।
- राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उठाया नीट का मामला।
एएनआई, नई दिल्ली। मेडिकल परीक्षा नीट को लेकर विपक्ष एनडीए की केंद्र सरकार पर हमलावर है। कथित पेपर लीक को लेकर छात्र संगठनों में बहुत गुस्सा है। एनटीए ने विरोध प्रदर्शन को देखते हुए यूजीसी नेट परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है।
राहुल गांधी ने नीट मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि वह यूक्रेन-रुस का युद्ध रुकवा सकते हैं, लेकिन पेपर लीक नहीं रोक पाए। उन्होंने नीट मामले को संसद में उठाने की बात कही है।
नीट मुद्दे और यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि पेपर लीक के पीछे का कारण यह है कि शिक्षा प्रणाली पर भाजपा के मूल संगठन ने कब्जा कर लिया है। इन लोगों को जब तक शिक्षा प्रणाली से नहीं हटाया जाएगा, तब तक पेपर लीक होते रहेंगे। पीएम मोदी ने शिक्षा प्रणाली में घुसपैठ करवाई है। यह एक राष्ट्र-विरोधी गतिविधि है।
पेपर लीक नहीं रोक पाए पीएम मोदी- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध रोक दिया था, लेकिन कुछ कारणों से वह भारत में पेपर लीक नहीं रोक पाए हैं। यह भी हो सकता है कि वह रोकना नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे।