महाराष्ट्र के उस्मानाबाद ज़िले के तुलजा भवानी मंदिर में लोगों के हाफ़ पैंट और “अभद्र” कपड़े पहनकर आने पर रोक : मैनेजमेंट ने कहा फ़ैसला धार्मिक भावनाओं को देखते हुए लिया गया
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : महाराष्ट्र के उस्मानाबाद ज़िले के तुलजा भवानी मंदिर में लोगों के हाफ़ पैंट और “अभद्र” कपड़े पहनकर आने पर रोक लगा दी है. गुरुवार को मंदिर के मैनेजमेंट ने इसकी जानकारी दी है. मैनेजमेंट ने कहा है कि फ़ैसला धार्मिक भावनाओं को देखते हुए लिया गया है.
मंदिर ने बाहर मराठी में एक बोर्ड लगाया है जिसमें लिखा गया है, “असभ्य पोशाक, अभद्र कपड़े और शरीर के अंगों को प्रदर्शित करने वाले, हाफ पैंट और बरमूडा (शॉर्ट्स) की अनुमति नहीं होगी.”
मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी नागेश शिटोले ने पीटीआई से कहा, “हम किसी मंदिर में श्रद्धा से जाते हैं. इसलिए इसकी पवित्रता बनाए रखने के लिए तुलजा भवानी मंदिर के प्रवेश द्वार पर बोर्ड लगाए गए हैं. इस तरह के नियम देश भर के कई मंदिरों में पहले से मौजूद हैं.”