18th Lok Sabha: 24 जून से शुरू होगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र, इस दौरान होंगे ये काम, स्पीकर चयन पर सबकी नजर
HIGHLIGHTS
- 4 जून को हुई थी लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना
- एनडीए की सरकार को मिला बहुमत, मोदी फिर बने पीएम
- संसद के पहले सत्र में नए सांसदों को दिलाई जाएगी शपथ
एजेंसी, नई दिल्ली (18th Lok Sabha first session)। 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा। सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर का चयन होगा, जो नए सांसदों को शपथ दिलाएगा। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पोस्ट पर यह जानकारी दी।
26 जून को स्पीकर का चुनाव
किरेन रिजिजू के अनुसार, लोकसभा का यह मानसून सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा। वहीं राज्यसभा का सत्र 27 जून से शुरू होकर 3 जुलाई तक चलेगा।
लोकसभा का यह सत्र इस लिहाज से अहम है कि 26 जून को स्पीकर यानी लोकसभा अध्यक्ष का चयन होगा। सबसे बड़ा सवाल यही है कि इस बार किसे यह जिम्मेदारी दी जाती है? क्या यह पद भाजपा को मिलेगा या एनडीए के किसी घटक दल को जाएगा? लोकसभा स्पीकर के चयन के बाद राष्ट्रपति का भाषण होगा। फिर सदन की कार्यवाही चलती रहेगी।