Nirjala Ekadashi Vrat Upay: निर्जला एकादशी पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को ऐसे करें प्रसन्न, दूर होगी आर्थिक समस्या
निर्जला एकादशी पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को समर्पित है। इस दिन व्रत रखने से व्रती को न सिर्फ आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है, बल्कि यश की प्राप्ति भी होती है। इस दिन व्रती को भगवान लक्ष्मी नारायण को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय जरूर करना चाहिए।
HIGHLIGHTS
- हर साल ज्येष्ठ माह में आती है निर्जला एकादशी
- शुक्ल पक्ष की एकादशी पर रखा जाता है व्रत
- इस दिन अन्न और जल ग्रहण नहीं किया जाता
Nirjala Ekadashi Vrat Upay धर्म डेस्क, इंदौर। हिंदू धर्म में निर्जला एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। यह व्रत भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को समर्पित है, जो कि ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को किया जाता है। इस साल यह व्रत 18 जून को रखा जाएगा।
निर्जला एकादशी व्रत को लेकर ये है मान्यता
- इस व्रत से यश, सम्मान और सुख में वृद्धि होती है।
- जो भी इस व्रत को करता है उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है।
- व्रती को आर्थिक समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है।
इस व्रत के दौरान व्रती द्वारा कुछ उपाय किए जाए तो उसे कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है। यहां आपको इस व्रत से जुड़े उपाय बताते हैं।
-
- निर्जला एकादशी पर भगवान विष्णु को तुलसी की मंजरी अर्पित करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है। तुलसी की मंजरी को एकादशी के एक दिन पूर्व ही तोड़कर रख लेना चाहिए। इसके साथ ही इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को श्रीफल भी चढ़ाना चाहिए।
-
- निर्जला एकादशी पर पूजन के दौरान भगवान विष्णु को तुलसी के पत्ते अर्पित करना शुभ माना गया है, मान्यता है कि ऐसा करने से व्रती को मनचाहा जीवनसाथी मिलता है।
-
- यदि आप समस्याओं से घिरे रहते हैं तो आप पूजा के दौरान भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को गुड़ से बनी खीर अर्पित करें। माना जाता है कि श्रीहरि और माता को खीर प्रिय है। ऐसा करने से वे प्रसन्न होते हैं और व्रती को तमाम समस्याओं से छुटकारा मिलता है। भगवान को खंडित यानी टूटे चावल की खीर नहीं चढ़ाना चाहिए।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’