‘इंदिरा गांधी पर हुए हमले की याद दिलाता है Kangana का थप्पड़ कांड’, जानिए कौन है कुलविंदर कौर
कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर कपूरथला जिले के तलवंडी चौधरिया के गांव माईवाल की रहने वाली हैं।
HIGHLIGHTS
- कंगना का 4 साल पुराना यह ट्वीट फिर से वायरल हो रहा है।
- इस घटना को लेकर हर कोई निंदा कर रहा है।
- फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी अपने रिएक्शन दिए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Kangana Ranaut Slapping Incident: हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव जीतने वालीं एक्ट्रेस कंगना रनौत इस समय काफी चर्चा में बनी हुई हैं। बीते दिन चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ महिला ने एक्ट्रेस को थप्पड़ मारा था। साथ ही गालियां भी दी गई थी। इस मामले को लेकर अब राजनीतिक और फिल्मी जगत से लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं। इस घटना को लेकर हर कोई निंदा कर रहा है। वहीं, फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी अपने रिएक्शन दिए हैं। उन्होंने इस थप्पड़ कांड की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के मर्डर से की है।
इंदिरा गांधी मर्डर से की तुलना
अशोक पंडित ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे कह रहे हैं, “कंगना रनौत के साथ जो हरकत की गई है, वह बहुत गलत है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। देश की पूर्व प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी के साथ भी यही हुआ था। आज कंगना के साथ ऐसा हो रहा है। उस सीआईएसएफ महिला सुरक्षाकर्मी को अरेस्ट किया जाए, ताकि भविष्य में कोई इस तरह सांसद के साथ दुर्व्यवहार न कर सके।”
कंगना के इस बयान पर भड़की सीआईएसएफ कांस्टेबल
किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने दिल्ली धरने पर बैठने वाली महिलाओं को सौ-सौ रुपये लेकर बैठने वाली बताया था। इस बयान से ही कुलविंदर कौर भड़की हुई थीं। अब कंगना का 4 साल पुराना यह ट्वीट सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है। कंगना ने 3 कृषि कानूनों के खिलाफ हुए किसान आंदोलन के दौरान एक बुजुर्ग महिला की गलत पहचान करते हुए उन्हें बिलकिस बानो बताया था। उन्होंने एक बुजुर्ग महिला की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, “हां हां ये वही दादी हैं, जिन्हें टाइम मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं में से एक माना जाता है और ये 100 रुपये में उपलब्ध हैं। हालांकि, बाद में कंगना ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया था।”
कौन है कुलविंदर कौर?
कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर कपूरथला जिले के तलवंडी चौधरिया के गांव माईवाल की रहने वाली हैं। बताया गया है कि कुलविंदर कौर की शादी 10-12 साल पहले जम्मू में हुई थी। वे दो बच्चों की मां है। करीब 2 साल से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात हैं। दरअसल, कंगना रनौत की एयरपोर्ट पर चेकिंग को लेकर किसी बात पर बहस हुई थी। जिसके बाद ही यह घटना हुई।