NEET Result: नीट परिणाम में गड़बड़ी की आशंका 720 में से मिले 719 और 718 अंक
HIGHLIGHTS
- सत्य : एक प्रश्न भी छोड़ने पर अंक हो जाएंगे 716 और गलत होने पर 715
- टापर सूची में हरियाणा के एक ही केंद्र के आठ विद्यार्थियों के नाम ने बढ़ाया संदेह
- एक प्रश्न के लिए चार अंक निर्धारित हैं
रायपुर : नीट यूजी के परिणाम में भारी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। छात्रों को 719 और 718 अंक भी मिले हैं। तय व्यवस्था के अनुसार एक प्रश्न छोड़ने पर कुल 720 में 716 और गलत होने पर 715 अंक मिलने चाहिए। एक प्रश्न के लिए चार अंक निर्धारित हैं जबकि उत्तर गलत होने पर एक और अंक घटा दिया जाता है। इस वर्ष 67 छात्रों को 720 में 720 अंक मिले हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से मेडिकल कालेजों में नामांकन के लिए पांच मई को परीक्षा हुई थी तथा चार जून को परिणाम घोषित किए गए हैं। परीक्षा परिणाम की संभावित तिथि 14 जून थी। रायपुर स्थित एलन कोचिंग सेंटर के हेड कुणाल सिंह के अनुसार यह अंक संभव ही नहीं है। उम्मीद की जानी चाहिए कि एनटीए की तरफ से जल्द स्पष्टीकरण अवश्य दिया जाएगा। इसे संयोग भी माना जा सकता है कि लोकसभा चुनाव परिणाम की घोषणा के शोर में मंगलवार को यह बात प्रमुखता से चर्चा में नहीं आ सकी।
टापर सूची में शामिल अनुक्रमांक 2307010186, आवेदन क्रमांक 240410136941 एवं जन्मतिथि 21 जून 2003 वाले छात्र को 719 अंक मिले हैं। इसी तरह छह अगस्त 2006 जन्मतिथि के 2307010198 अनुक्रमांक व आवेदन क्रमांक 240410390751 वाले छात्र को 718 अंक मिले हैं। सभी हरियाणा के परीक्षा केंद्र छात्र हैं। इसे एनटीए की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है।
नीट अभ्यर्थियों, कोचिंग सेटरों, शिक्षकों और मेडिकल कालेजों के छात्रों में मंगलवार रात से ही यह चर्चा का विषय बना रहा कि अभ्यर्थियों को यह अंक कैसे मिले। एक ही केंद्र के आठ टापर अभ्यर्थियों में बाकी बचे छह के अनुक्रमांक 2307010168, 2307010333, 2307010403, 2307010460, 2307010178 और 2307010037 हैं।