CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में गर्मी के बीच बदला मौसम, आज छाए रहेंगे बादल, अंधड़ के साथ बिजली गिरने की संभावना
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अब मौसम का मिजाज बदलने लगा है और तापमान में गिरावट के साथ ही कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाने के साथ ही अंधड़ व बिजली गिरने की भी संभावना है
रायपुर। CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अब मौसम का मिजाज बदलने लगा है और तापमान में गिरावट के साथ ही कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाने के साथ ही अंधड़ व बिजली गिरने की भी संभावना है, कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी होगी। विभाग का कहना है कि अब प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की गतिविधि बड़ी तेजी से होने लगी है तथा बस्तर क्षेत्र में आठ जून तक मानसून प्रवेश कर सकता है।
मंगलवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा। अधिकतम तापमान में गिरावट के साथ ही कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई। प्रदेश भर में मुंगेली सर्वाधिक गर्म रहा,एडब्ल्यूएस मुंगेली का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।