Jashpurnagar News: आंधी और बारिश से फरसाबहार ब्लाक में मकान हुए क्षतिग्रस्त, बिजली आपूर्ति भी हुई प्रभावित, कई गांव अंधेरे में डूबे
पीड़ित ग्रामीण राहत की आश लिये प्रशासन का मुंह देख रहें हैं। उल्लेखनीय है कि बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान के असर से गुरूवार को देर रात तक भारी वर्षा हुई।
HIGHLIGHTS
- बिजली आपूर्ति भी हुई प्रभावित कई गांव अंधेरे में डूबे
- जिले के फरसाबहार में अंधड़ और बारिश से क्षतिग्रस्त हुआ मकान।
- हालांकि आसमान में बादल छाए रहने से लोगों को उमस ने परेशान किया।
जशपुरनगर। गुरुवार की शाम को आंधी और मूसलाधार बारिश से हुए नुकसान की तस्वीर अब धीरे धीरे सामने आने लगी है। जिले के फरसाबहार ब्लाक के कई घरों के छत,आंधी से उड़ गए और पेड़ों के घरों पर गिर जाने से ग्रामीणों को नुकसान हुआ।
हालांकि अब तक किसी प्रकार के जनहानि की सूचना नहीं है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार की शाम लगभग चार बजे से शहर सहित पूरे जिले में तेज आंधी, गरज और चमक के साथ मूसलाधार बारिश हुई थी। बारिश का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। आंधी की चपेट में आने से अंकीरा, भेजरीडांड़, बाबूसाजबहार सहित आसपास के दूसरे गांव में एक दर्जन से अधिक मकानों को नुकसान पहुंचा है।
ग्रामीणों ने बताया कि अंधड़ से उनके घरों के सीमेंट के चदर से बना हुआ छत उड़ गया तो कहीं पेड़ के गिरने से घर की छत और दीवार के साथ घरेलू समानों को नुकसान पहुंचा है। पीड़ित ग्रामीण राहत की आश लिये प्रशासन का मुंह देख रहें हैं। उल्लेखनीय है कि बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान के असर से गुरूवार को देर रात तक भारी वर्षा हुई। हालांकि शुक्रवार को मौसम पूरी तरह से शुष्क रहा। हालांकि आसमान में बादल छाए रहने से लोगों को उमस ने परेशान किया।
कई गांव अंधेरे में डूबे
बेमौसम हो रही भारी वर्षा और आंधी से शहर सहित पूरे जिले की विद्युत व्यवस्था प्रभावित हुई है। आंधी और बारिश के साथ पेड़ व पेड़ की डालियां टूट कर गिरने से विद्युत खंबे और तार क्षतिग्रस्त हुए हैं। इससे कई गांव में ब्लैक आउट की स्थिति बनी हुई है।
हालांकि विद्युत विभाग के अधिकारी क्षतिग्रस्त सप्लाई लाइन को सुधारने में जुटे हुए हैं। आज हल्की बारिश होने का अनुमान – मौसम विभाग ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के कुछ भागों में हल्की बारिश का अनुमान लगाया है। विभाग के अनुसार एक द्रोणिका दक्षिण पश्चिम राजस्थान से छत्तीसगढ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की सम्भावना जताई है। दक्षिण पश्चिम मानसून मालदीव के कुछ भाग और कोरियाई क्षेत्र, दक्षिण बंगाल की खाड़ी, अण्डमान और निकोबार द्वीप, अण्डमान सागर, और पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ भाग तक 24 मई को पहुंच गया । मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थिति बना हुआ है ।