Sports News Bilaspur: बेसबाल सीखने 100 बच्चों ने कैंप में शामिल, शिविर में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से मिलेगा प्रशिक्षण"/> Sports News Bilaspur: बेसबाल सीखने 100 बच्चों ने कैंप में शामिल, शिविर में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से मिलेगा प्रशिक्षण"/>

Sports News Bilaspur: बेसबाल सीखने 100 बच्चों ने कैंप में शामिल, शिविर में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से मिलेगा प्रशिक्षण

कैंप में वरिष्ठ कोच व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बेसबाल की बारीकियां जिनमें हीटिंग, पीचिंग, कैचिंग, फील्डिंग, बेस रनिंग, मैच टेंप्रामेंट एवं शारीरिक फिटनेस की जानकारी देंगे।

बिलासपुर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग व छत्तीसगढ़ बेसबाल संघ के संयुक्त तत्वावधान में मंगलावार को छत्तीसगढ़ स्कूल मैदान में ग्रीष्मकालीन बेसबाल खेल का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। 10 जून तक दो पाली सुबह 6 से 8 बजे और शाम 4:30 बजे से 7 बजे चलने वाले इस कैंप में 100 बच्चे शामिल हुए हैं।

उन्हें कैंप में वरिष्ठ कोच व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बेसबाल की बारीकियां जिनमें हीटिंग, पीचिंग, कैचिंग, फील्डिंग, बेस रनिंग, मैच टेंप्रामेंट एवं शारीरिक फिटनेस की जानकारी देंगे। छत्तीसगढ़ बेसबाल संघ की महासचिव मिताली घोष ने बताया कि इस शिविर में शहर के अलावा आसपास से भी बच्चे आए हैं। इनमें महमंद, सिरगिट्टी, बैमा नगोई, देवरीखुर्द, तिफरा फाटक पार के बच्चे शामिल हैं।

यह बच्चे जब बेसबाल में परिपक्व हो जाएंगे तो आने वाले दिनों में प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे। वहीं शहीद पंकज विक्रम अवार्ड प्राप्त व छत्तीसगढ़ सीनियर कोच अख्तर खान का कहना है कि यही समय है जिसमे बच्चे पूरी तरह से प्रतियोगिताओं के लायक तैयार होते हैं। शिविर में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लखनलाल देवांगन , अंकुर रजक राष्ट्रीय सीनियर खिलाड़ी संदीप गाहिरे, योगेंद्र यादव, शिशिर निषाद बच्चों को प्रशिक्षण देंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button