Bilaspur News: ये अच्छी पहल है, शाबाश स्काउट एंड गाइड, बालिकाओं में राहगीरों की सेवा करने गजब का उत्साह
सेवा के नाम से अलग पहचान बनाने वाला स्काउट-गाइड के इस पुनीत कार्य में जिला संगठन आयुक्त (गाइड) जी ज्योति देव तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, जिला मुख्यालय बिलासपुर के विभिन्न दलों के प्रशिक्षक और विद्यार्थी भी उपस्थित होकर सहयोग कर रहे हैं। यह सेवा पूरे ग्रीष्मकाल तक जारी रहेगा।
HIGHLIGHTS
- बालकों के साथ बालिकाओं में राहगीरों की सेवा करने गजब का उत्साह
- आमपना व मठा भी उपलब्ध कराने की योजना
- रेलवे क्षेत्र में भी गर्मी बढ़ी हुई है।
स्काउट एंड गाइड के जिला आयुक्त व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह के मार्गदर्शन व जिला प्रशिक्षण आयुक्त पी मुरली मोहन राव में इसकी शुरुआत की गई है। दरअसल अभी मौसम का मिजाज बदला हुआ। रेलवे क्षेत्र में भी गर्मी बढ़ी हुई है। गर्मी के कारण प्यास भी लगती है। इनमें आम राहगीरों के अलावा रेलवे स्टेशन जाने व वहां से आने यात्री दोनों शामिल है। यही कारण है कि प्याऊ घर खोलने के लिए बिलासपुर रेलवे स्टेशन के निकट स्थित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड के जिला मुख्यालय के सामने के स्थान को चुना गया।
स्काउट एंड गाइड बालक व बालिकाएं यूनिफार्म में पूरे समय प्याऊ घर में तैनात रहकर हर एक राहगीर की प्यास बुझा रहे हैं। राहगीर में उनके सेवाभाव को देखकर उनसे प्रभावित हो रहे हैं। उनका कहना है कि प्याऊ घर के लिए उन्होंने ऐसी जगह का चयन किया है, जो उचित है। इससे हर राहगीर को राहत मिल रही है। शीतल पेयजल के अलावा राहगीरों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने नींबू पानी भी पिलाया जा रहा है।
सेवा के नाम से अलग पहचान बनाने वाला स्काउट-गाइड के इस पुनीत कार्य में जिला संगठन आयुक्त (गाइड) जी ज्योति देव तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, जिला मुख्यालय बिलासपुर के विभिन्न दलों के प्रशिक्षक और विद्यार्थी भी उपस्थित होकर सहयोग कर रहे हैं। यह सेवा पूरे ग्रीष्मकाल तक जारी रहेगा।
आमपना व मठा भी उपलब्ध कराने की योजना
जिला आयुक्त एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह के निर्देशानुसार इस सेवा कार्य के दौरान आने वाले दिनों में आमपना व मठा भी पिलाने की योजना है। इसके साथ ही नौतपा के भीषण गर्मी के समय स्काउट-गाइड के विद्यार्थियों द्वारा बिलासपुर रेलवे स्टेशन में रेल यात्रियों को शीतल पेय जल उपलब्ध कराने की भी तैयारी की जा रही है। इसको लेकर बैठक व चर्चा दोनों ही स्काउट गाइड के पदाधिकारी व सदस्यों के बीच चल रही है।