जांजगीर जिले में दूसरे जिले के चोर गिरोह सक्रिय, पुलिस ने किया सचेत, आसपास कुछ अनजान व्यक्तियों से भी रहें सावधान"/> जांजगीर जिले में दूसरे जिले के चोर गिरोह सक्रिय, पुलिस ने किया सचेत, आसपास कुछ अनजान व्यक्तियों से भी रहें सावधान"/>

जांजगीर जिले में दूसरे जिले के चोर गिरोह सक्रिय, पुलिस ने किया सचेत, आसपास कुछ अनजान व्यक्तियों से भी रहें सावधान

घर के पीछे या आसपास कुछ अनजान व्यक्ति घूम रहे हैं, तो उनकी फोटो लें और कंट्रोल रूम से साझा करें। चोरी की घटना रात्रि 1 से 3 बजे के बीच हो सकती है। उन्होंने मकान मालिकों से सावधान रहने का आग्रह किया है।

HIGHLIGHTS

  1. आम जन को सावधान करती पुलिस।
  2. कंट्रोल रूम से मोबाइल नंबर जारी।
  3. टीआई ने कहा घर में अनावश्यक कैश,गहने ना रखें।

सक्ती। नगर सहित पूरे अंचल में हो रही चोरी की बड़ी घटनाओं को लेकर पुलिस ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से आम नागरिकों को सावधान किया है। नगर निरीक्षक विवेक शर्मा ने कहा कि सावधान रहें, चोरी का गिरोह पड़ोसी जिलो में सक्रिय है, जो की मुख्य दरवाजे पर गिरमिट से छेद करके अंदर का ताला खोलकर चोरी करते हैं।

टीम के कुछ सदस्यों द्वारा पूर्व में रेकी की जाती है। गिरोह के टारगेट में वे मकान होते हैं जो हाईवे पर हैं या रेलवे लाइन से नजदीक हैं जिनके पीछे खाली स्थान है। टीआई ने कहा है कि ऐसे लोकेशन वाले मकान मालिक इन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें। दरवाजे में ऊपर एवं नीचे दोनों जगह कुंडी एवं ताला लगाकर रखें घर में अनावश्यक कैश,गहने ना रखें। घर के पीछे से ही इस गिरोह के लोग अंदर आते है, इसलिए वहां रोशनी का इंतजाम रखे। अगर कैमरा लगा है तो पोजिशनिंग पर ध्यान दें।

घटना होने की स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम में मोबाइल नंबर 9479189615, 7354670730, 87708817186 पर काल करें। अगर किसी को ऐसा लगता है कि घर के पीछे या आसपास कुछ अनजान व्यक्ति घूम रहे हैं, तो उनकी फोटो लें और कंट्रोल रूम से साझा करें। चोरी की घटना रात्रि 1 से 3 बजे के बीच हो सकती है। उन्होंने मकान मालिकों से सावधान रहने का आग्रह किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button