Ganga Saptami 2024: गंगा सप्तमी पर इन बातों का रखें ध्यान, स्नान करते समय न करें ये गलतियां
HIGHLIGHTS
- इस वर्ष गंगा सप्तमी 14 मई 2024 को मनाई जाएगी।
- गंगा सप्तमी के दिन गंगा जी में अस्थियां नहीं प्रवाहित करना चाहिए।
- मां गंगा का ध्यान करते हुए स्नान करना चाहिए।
धर्म डेस्क, इंदौर। Ganga Saptami 2024: गंगा सप्तमी सनातन धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। यह देवी गंगा की पूजा के लिए समर्पित माना जाता है। यह त्योहार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है। इस वर्ष गंगा सप्तमी 14 मई 2024 को मनाई जाएगी।
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली सप्तमी तिथि 13 मई 2024 को शाम 5.20 बजे शुरू होगी। वहीं, यह तिथि अगले दिन यानी 14 मई 2024 को शाम 6.49 बजे समाप्त होगी। पंचांग के मुताबिक, गंगा सप्तमी का त्योहार 14 मई 2024 को मनाया जाएगा।
गंगा जी में न डालें ये चीजें
- गंगा सप्तमी के दिन गंगा जी में अस्थियां नहीं प्रवाहित करना चाहिए।
- इस दिन भूलकर भी पुराने कपड़े गंगा जी में नहीं डालने चाहिए।
- आपको शैंपू, नहाने का साबुन आदि जैसी चीजें भी गंगा जी में न डालें।
- इस दिन पहले की इस्तेमाल की हुई हवन और पूजा सामग्री डालने से बचना चाहिए।
- गंगा स्नान करते समय पवित्रता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
- मां गंगा का ध्यान करते हुए स्नान करना चाहिए।
- गंगा सप्तमी के दिन गंगा नदी में अशुद्ध वस्तुएं डालने से बचना चाहिए।
मां गंगा की इस स्तुति का करें पाठ
गांगं वारि मनोहारि मुरारिचरणच्युतम् । त्रिपुरारिशिरश्चारि पापहारि पुनातु माम् ॥
देवि सुरेश्वरि भगवति गङ्गे त्रिभुवनतारिणि तरलतरङ्गे । शङ्करमौलिविहारिणि विमले मम मतिरास्तां तव पदकमले ॥
भागीरथि सुखदायिनि मातस्तव जलमहिमा निगमे ख्यातः नाहं जाने तव महिमानं पाहि कृपामयि मामज्ञानम्
हरिपदपाद्यतरङ्गिणि गङ्गे हिमविधुमुक्ताधवलतरङ्गे दूरीकुरु मम दुष्कृतिभारं कुरु कृपया भवसागरपारम्
तव जलममलं येन निपीतं परमपदं खलु तेन गृहीतम् । मातर्गङ्गे त्वयि यो भक्तः किल तं द्रष्टुं न यमः शक्तः ॥
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’