बोल्ड फिल्म होने के कारण Rajesh Khanna ठुकरा रहे थे ये बड़ा ऑफर, बाद में बना करियर का टर्निंग पॉइंट"/> बोल्ड फिल्म होने के कारण Rajesh Khanna ठुकरा रहे थे ये बड़ा ऑफर, बाद में बना करियर का टर्निंग पॉइंट"/>

बोल्ड फिल्म होने के कारण Rajesh Khanna ठुकरा रहे थे ये बड़ा ऑफर, बाद में बना करियर का टर्निंग पॉइंट

HIGHLIGHTS

  1. उस समय राजेश खन्ना टाॅप एक्टर्स में से एक माने जाते थे।
  2. जे ओम प्रकाश की बतौर निर्देशक यह पहली फिल्म थी।
  3. ‘आपकी कसम’ फिल्म का संगीत भी काफी हिट रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Rajesh Khanna Filmy Career: अपनी शानदार एक्टिंग से अगर किसी एक्टर ने सबसे ज्यादा दर्शकों का दिल जीता है, तो वो है राजेश खन्ना। बेहतरीन एक्सप्रेशन और डायलॉग डिलीवरी ने उन्हें काफी फेम दिलाई। उस समय वे टाॅप एक्टर्स में से एक माने जाते थे। जब भी किसी फिल्ममेकर की कहानी इमोशन बेस्ड होती थी, तो सबसे पहले राजेश खन्ना को ही लीड एक्टर के तौर पर फिल्म में कास्ट किया जाता था। 1974 में रिलीज हुई फिल्म ‘आपकी कसम’ भी एक इमोशनल ड्रामा फिल्म थी। इस फिल्म का निर्माण जे ओम प्रकाश ने किया था।

 
 

ग्रे शेड्स रोल के लिए हिचकिचा रहे थे राजेश

जे ओम प्रकाश की बतौर निर्देशक यह पहली फिल्म थी। अपनी पहली फिल्म के लिए उन्होंने राजेश खन्ना को हीरो के तौर पर चुना। दरअसल, फिल्म का लीड एक्टर कमल ग्रे शेड्स लिए हुए था, इसके कारण राजेश खन्ना इस रोल को करने में हिचकिचा रहे थे।

naidunia_image

इस पर निर्देशक ने उन्हें समझाया कि अगर कोई इस किरदार को निभा सकता है, को वो सिर्फ राजेश ही हैं। इसके बाद राजेश ने फिल्म ‘आपकी कसम’ की शूटिंग शुरू की। फिल्म की कहानी एक ऐसी पति पर आधारित थी, जो अपनी पत्नी और दोस्त के बीच नाजायज रिश्ते के शक का शिकार हो जाता है।

naidunia_image

राजेश खन्ना और मुमताज की सातवीं फिल्म

हीरो का यह शक्की अंदाज उसकी जिंदगी तबाह कर देता है। फिल्म में मुमताज पत्नी के रोल में नजर आती हैं और संजीव कुमार दोस्त के रोल में दिखाई देते हैं। उस दौर के हिसाब से यह फिल्म काफी बोल्ड थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर हिट हुई थी।

naidunia_image

आपकी कसम पहली फिल्म थी, जिसमें राजेश खन्ना और संजीव कुमार एक साथ कास्ट किए गए थे। फिल्म बंधन में भी दोनों ने साथ काम किया था, लेकिन संजीव केवल स्पेशल अपीयरेंस में ही थे। राजेश खन्ना और मुमताज की यह सातवीं फिल्म थी। दोनों ने पहली बार फिल्म दो रास्ते में काम किया था।

naidunia_image

फिल्म और गाने दोनों हुए थे सुपरहिट

‘आपकी कसम’ फिल्म का संगीत भी काफी हिट रहा है। फिल्म का गाना जय जय शिवशंकर आज भी काफी फेमस है। इतना ही नहीं, 1974 में बिनाका गीतमाला की वार्षिक सूची में भी यह दूसरे स्थान पर रहा था। हर बार महाशिवरात्रि के पर्व पर यह गाना जरूर बजाया जाता है।

naidunia_image

फिल्म का एक और गाना करवटें बदलते रहें भी इस सूची में 17वें स्थान पर रहा था। फिल्म का संगीत आरडी बर्मन ने दिया था और आनंद बख्शी ने इसके गाने लिखे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button