Vaishakh Amavasya 2024: घर की छत पर आज रात में जरूर जलाएं दीपक, पितरों को मिलेगी शांति
HIGHLIGHTS
- वैशाख माह की अमावस्या तिथि भगवान विष्णु और पितरों को समर्पित है।
- इस दिन पितरों की पूजा करने से पितृदोष से मुक्ति मिलती है।
- अमावस्या की रात्रि में चंद्र देव के दर्शन नहीं होते हैं और इस कारण से नकारात्मकता शक्तियां हावी हो जाती है।
धर्म डेस्क, इंदौर। हर माह की अमावस्या तिथि का काफी शुभ माना जाता है। इस तिथि को उपवास के साथ-साथ दान व स्नान का विशेष महत्व है। पौराणिक मान्यता है कि वैशाख माह की अमावस्या तिथि पर व्रत करने का साथ-साथ यदि दान व पवित्र नदी में स्नान करते हैं तो पितरों की आत्मा को शांति मिलती है। हिंदू पंचांग के मुताबिक, वैशाख माह की अमावस्या आज 8 मई को है। ऐसे में आज रात को कुछ उपाय करेंगे तो पितरों की आत्मा की शांति मिलेगी और आपको बहुत आशीर्वाद देंगे।
पितृदोष से मिलता है छुटकारा
वैशाख माह की अमावस्या तिथि भगवान विष्णु और पितरों को समर्पित है। इस दिन पितरों की पूजा करने से पितृदोष से मुक्ति मिलती है। अमावस्या की रात्रि में चंद्र देव के दर्शन नहीं होते हैं और इस कारण से नकारात्मकता शक्तियां हावी हो जाती है और ऐसे में वैशाख अमावस्या की रात में आपको ये उपाय जरूर करना चाहिए।
घर की छत पर जलाएं दीपक
वैशाख अमावस्या की रात को घर की छत पर घी का दीपक जलाना चाहिए। ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है। इसके अलावा सीधे हाथ में फिटकरी का एक टुकड़ा लेकर उसे सभी कमरों में घुमाएं और काले कपड़े में बांधकर मेन गेट पर बांध दें। ऐसा करने से घर की नेगेटिविटी खत्म हो जाती है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’