Lok Sabha Election 2024: एक साल में तीन पदों पर रहीं सरोज पांडेय, जिताने के लिए BJP ने झोंकी ताकत
HIGHLIGHTS
- सरोज पांडेय ने कहा था कि कांग्रेस के लोग मुझे बाहरी बताते हैं
- कोरबा की लोकसभा सीट हाई प्रोफाइल है
- सरोज पांडेय वर्तमान में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं
पिछले दिनों कोरबा के कापुबहरा गांव की सभा में सरोज पांडेय ने कहा था कि कांग्रेस के लोग मुझे बाहरी बताते हैं। अरे महंतीन तो छत्तीसगढ़ी भी बोल नहीं पातीं। चरणदास महंत खुद यहां नहीं रहते और मुझे बाहरी बताते हैं। मैं बाहर की हूं तो क्या सोनिया गांधी यहां की हैं। इतना सुनते ही भीड़ ने तालियां बजाकर उनका समर्थन किया।
इस तरह छत्तीसगढ़ की सियासत में सोनिया गांधी की भी एंट्री हो चुकी है। सरोज छत्तीसगढ़ की एकमात्र ऐसी नेत्री हैं, जो एक ही साल में दुर्ग जिले से महापौर, विधायक और सांसद रहीं। उन्हें कोरबा से जिताने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत, सरगुजा संभाग की नेत्री रेणुका सिंह भी लगी हुई हैं।
कोरबा समेत सभी सीटों पर सीएम का फोकस
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कोरबा में सरोज को जिताने के लिए लोगों से अपील कर चुके हैं। मुख्यमंत्री ने यहां मतदाताओं को यह कहकर साधने की कोशिश की है कि सरोज एक ऐसी नेत्री हैं, जो कि सभी जिम्मेदार पदों को संभाल चुकी हैं। गौरतलब है कि कोरबा लोकसभा सीट में मौजूदा कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत को कांग्रेस ने दोबारा टिकट दी है। उनके सामने भाजपा ने सरोज पांडेय पर दांव खेला है। सरोज पांडेय वर्तमान में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं।
चुनाव के बाद अब भूपेश बघेल ने थामी अन्य क्षेत्रों की कमान
लोकसभा के तीसरे चरण के चुनाव में कांग्रेस ने ताकत झोंक दी है। अपने उग्र और आक्रामक तेवरों के लिए मशहूर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अभी तक अपने ही लोकसभा क्षेत्र तक सिमटे हुए थे, अब उनका जोर दूसरी अन्य लोकसभा सीटों पर होगा। इसके लिए उन्होंने सभा करने की रणनीति तैयार की है। राजनीतिक प्रेक्षकों के अनुसार विधानसभा चुनाव में हुए नुकसान की भरपाई के लिए भूपेश ने लोकसभा चुनाव में पसीना बहा रहे हैं।
अब उनका रुख बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ और कांकेर की ओर होगा। भूपेश इस चुनाव में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। उनकी सीट पर दूसरे चरण में मतदान हो चुका है और अभी तक अपनी सीट को ही जीतने का प्रयास कर रहे भूपेश ने अपना दायरा बढ़ा दिया है।