Rahul Gandhi In CG: कुछ देर में राहुल गांधी पहुंचेंगे सकरी सभा को करेंगे संबोधित
HIGHLIGHTS
राहुल गांधी सकरी के सिंचाई कालोनी मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। सुरक्षा को लेकर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था
- छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट ने चुनावी सभा की तैयारियों का लिया जायजा ।
- सभा में पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख नेताओं की मौजूदगी रहेगी।
बिलासपुर। बिलासपुर नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने कार्रवाई करते हुए कांग्रेस के झंडो को निकाल लिया है। बैनर-पोस्टर हटाने की कार्रवाई पर सकरी के नेशनल हाईवे में हंगामा, बिलासपुर लोकसभा सीट से देवेंद्र यादव, कांग्रेस प्रत्याशी है वे पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे है। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना तय है। इसके लिए बिलासपुर में स्टार प्रचारकों का आना व प्रचार करना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में आज (29 अप्रैल) राहुल गांधी का दौरा है। राहुल गांधी बिलासपुर लोकसभा के सकरी में सभा करेंगे। तैयारियां लगभग पूरी हो गई है सकरी के सिंचाई कालोनी मैदान में सभा को संबोधित करेंगे।
स्टार प्रचारकों का प्रवास छत्तीसगढ़ में
30 अप्रैल को प्रचार करने छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे की सभा जांजगीर-चांपा लोकसभा में होनी है।
2 मई को प्रियंका गांधी भी कोरबा लोकसभा में प्रचार करने पहुंचेंगी।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं। तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सकरी सिंचाई कालोनी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पूरी रात चलती रही तैयारी सभा स्थल बना तैयार, सुरक्षा के दृष्टिकोण से चारों ओर चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। कड़ी सुरक्षा के बीच सभा होगी कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता पदाधिकारी एक साथ इस स्थान पर उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर पीसीसी प्रभारी सचिन पायलट, पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख नेताओं की मौजूदगी रहेगी।