CG Lok Sabha Election: तीसरे चरण के चुनाव में 19 प्रत्‍याशियों ने नाम लिए वापस, अब छत्‍तीसगढ़ की इन सात सीटों पर बचे इतने प्रत्याशी"/>

CG Lok Sabha Election: तीसरे चरण के चुनाव में 19 प्रत्‍याशियों ने नाम लिए वापस, अब छत्‍तीसगढ़ की इन सात सीटों पर बचे इतने प्रत्याशी

HIGHLIGHTS

  1. – तीसरे चरण के चुनाव में दांव पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा
  2. – नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की संख्या हुई स्पष्ट
  3. – सात सीटों पर सात मई को होगा तीसरे चरण का मतदान

 रायपुर। CG Lok Sabha Election 2024 Phase 3: छत्‍तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सोमवार को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की सूची अब स्पष्ट हो गई है। तीसरे चरण में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़ में 168 प्रत्याशी मैदान में हैं।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि नाम वापसी के अंतिम दिन 22 अप्रैल को कुल 19 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया। तीसरे चरण के कुल प्रत्याशियों में 142 पुरुष व 26 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान सात मई को आयोजित होगा।

 

naidunia_image

इन हाईप्रोफाइल सीटों पर रोचक मुकाबला

इस लोकसभा चुनाव में हाईप्रोफाइल सीट रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल बनाम विकास उपाध्याय, दुर्ग से विजय बघेल बनाम राजेंद्र साहू, कोरबा से सरोज पांडेय बनाम ज्योत्सना महंत के बीच रोचक मुकाबला होगा। तीसरे चरण के चुनाव के लिए निर्वाचन कार्यालय ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरु कर दिया है।

15,701 केंद्रों में होगा मतदान

छत्‍तीसगढ़ के 15,701 मतदान केंद्रों में तीसरे चरण का चुनाव होगा। इसमें 114 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं। दूसरे चरण के चुनाव के लिए कुल 6,567 मतदान केंद्र चिन्हित हैं। दूसरे चरण के चुनाव में 10 जिलों के लिए आरक्षित 2,779 वाहनों में से 1,991 वाहनों में जीपीएस डिवाइस स्थापित किया गया है।naidunia_image

इनके भाग्य का होगा निर्णय

 

सीट भाजपा कांग्रेस
रायपुर बृजमोहन अग्रवाल विकास उपाध्याय
दुर्ग विजय बघेल राजेंद्र साहू
बिलासपुर तोखन साहू देवेंद्र यादव
कोरबा सरोज पांडेय ज्योत्सना महंत
रायगढ़ राधेश्याम राठिया मेनका देवी सिंह
जांजगीर कमलेश जांगड़े शिव कुमार डहरिया
सरगुजा चिंतामणि महाराज शशि सिंह

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button