PM Modi In Raipur: पीएम मोदी के दौरे को लेकर रायपुर में बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था, राजभवन के चारों ओर आवागमन रहेगा बाधित"/> PM Modi In Raipur: पीएम मोदी के दौरे को लेकर रायपुर में बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था, राजभवन के चारों ओर आवागमन रहेगा बाधित"/>

PM Modi In Raipur: पीएम मोदी के दौरे को लेकर रायपुर में बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था, राजभवन के चारों ओर आवागमन रहेगा बाधित

HIGHLIGHTS

  1. – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 अप्रैल को दो दिन के लिए आ रहे छत्तीसगढ़
  2. – प्रधानमंत्री मोदी के प्रवास को लेकर रायपुर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
  3. – दो हजार जवान होंगे तैनात, 10 से अधिक ड्रोन से होगी सुरक्षा की निगरानी
 
 
रायपुर। PM Modi in Raipur: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 अप्रैल को दो दिन के लिए छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी दूसरे चरण की तीन लोकसभा सीटों पर जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी पहले दिन जांजगीर-चांपा और धमतरी में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद पीएम मोदी मंगलवार शाम को रायपुर लौटकर राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 24 अप्रैल को पीएम मोदी अंबिकापुर के लिए रवाना होंगे और वहां जनसभा को संबोधित करेंगे।

राजभवन के चारों ओर आवागमन रहेगा बाधित

PM Modi Visit Raipur: प्रधानमंत्री मोदी के प्रवास को लेकर रायपुर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। करीब दो हजार जवानों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही 10 से अधिक ड्रोन से सुरक्षा की निगरानी होगी। एडिशनल एसपी ट्रैफिक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के रायपुर प्रवास पर ट्रैफिक व्यवस्था में काफी बदलाव किया गया है। आमजन, वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकेंगे। अगर किसी को माना विमानतल जाना है तो वे पचपेड़ीनाका चौक से धमतरी रोड होकर माना कैंप से पुराने टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमानतल में प्रवेश कर सकेंगे।naidunia_image

 
वहीं जीई रोड से सेरीखेड़ी होकर नवा रायपुर प्रवेश मार्ग से जैनम भवन मार्ग से पुराना टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमानतल में प्रवेश कर सकेंगे। 23 अप्रैल को मोदी का राजभवन में रात्रि विश्राम प्रस्तावित है। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। 23 अप्रैल की शाम चार बजे से 24 अप्रैल को सुबह 10 बजे (18 घंटे) तक राजभवन के आसपास चारों ओर सामान्य आवागमन बाधित रहेगा। कालीमाता मंदिर तिराहा से राजभवन की ओर, खजाना चौक से राजभवन की ओर, पुराना पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) तिराहा से राजभवन की ओर, बिजली आफिस तिराहा से राजभवन की ओर और बंजारी चौक से राजभवन की ओर से वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।

विमान यात्री इन रास्तों से करें आवाजाही

डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह ने बताया कि पीएम मोदी के प्रवास के कारण सु्रक्षागत मंगलवार को माना विमानतल से फ्लाइट नंबर 6E801, 6E885, 6E2362, 6E979, UK798, 6E7216, 6E7249, 6E5049/47HN व 6E2794/287J और 24 अप्रैल को फ्लाइट नंबर 6E669, 6E5073, UK794, 6E2191, 6E6219, 6E6521 व 6E6219 से प्रस्थान करने वाले यात्री रूट डायवर्सन का ध्यान रखते हुए अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलें।naidunia_image
 
यात्री माना विमानतल जाने के लिए पचपेड़ीनाका चौक, केनाल रोड से लालपुर-देवपुरी (धमतरी रोड) होकर माना कैंप से पुराने टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमानतल में प्रवेश कर सकेंगे। जीई रोड से मैग्नेटो माल, लाभांडी चौक, ज़ोरा से सेरीखेड़ी होकर नवा रायपुर प्रवेश मार्ग से जैनम भवन मार्ग से पुराना टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमानतल में प्रवेश कर सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button