Train Cancellation: रेलवे ने नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते इस रूट की चार ट्रेनों को किया रद, चेक करें लिस्ट
रायपुरl Train Cancellation News: ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत टिटलागढ़-सिंगापुर रोड सेक्शन में लांजीगढ़ रोड-आंबोदला-दहीखालु रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेलवे लाइन को जोड़ने के लिए नान इंटरलाकिंग का काम किया जाएगा। यह कार्य 15 से 24 अप्रैल 2024 तक होगा।
Train Cancellation: रेलवे प्रशासन ने अधोसंरचना विकास के कार्य को ध्यान में रखकर इस रूट से चलने वाली चार ट्रेनों को रद कर दिया है, वहीं दो ट्रेनों को दो से ढाई घंटे देरी से चलाने का फैसला लिया है। ट्रेनें रद होने से रायपुर से ओडिशा जाने वाले यात्रियों को 15 से 25 अप्रैल तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
ये ट्रेनें रद
15 से 24 अप्रैल तक रायपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08527 रायपुर-विशाखापत्तनम स्पेशल पैसेंजर,15 से 24 अप्रैल तक विशाखापटनम से चलने वाली ट्रेन नंबर 08528 विशाखापत्तनम-रायपुर स्पेशल पैसेंजर, 15 से 24 अप्रैल तक रायपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08275 रायपुर-जुनागड़ रोड़ स्पेशल पैसेंजर और 16 से 25 अप्रैल तक जुनागड़ रोड़ से चलने वाली ट्रेन नंबर 08276 जुनागड़ रोड़-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद रहेगी।
देर से रवाना होंगी ये ट्रेनें
15 और 18 अप्रैल को विशाखापत्तनम से चलने वाली ट्रेन नंबर 18573 विशाखापत्तनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस दो घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी,वहीं 22 अप्रैल को निज़ामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन नंबर 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस दो घंटे देरी से रवाना होगी।