CG News: महंत के विवादित बयान पर नितिन नबीन का पलटवार, बोले- ये बयान कांग्रेस का चरित्र बता रहा है, EC से शिकायत करेगी BJP"/>

CG News: महंत के विवादित बयान पर नितिन नबीन का पलटवार, बोले- ये बयान कांग्रेस का चरित्र बता रहा है, EC से शिकायत करेगी BJP

रायपुर। Charandas Mahant Controversial Statement: नेता प्रतिपक्ष और छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष चरणदास महंत बुधवार को भाजपा के निशाने पर आ गए हैं। कांग्रेस नेता चरणदास महंत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। इसे लेकर भाजपा चुनाव आयोग से शिकायत करेगा। भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आज दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग कार्यालय शिकायत करने जाएगा।

इधर, प्रधानमंत्री मोदी पर कांग्रेस नेता चरणदास महंत के विवादित बयान पर भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने पलटवार किया है। उन्‍होंने कहा, जनता उन्‍हें माफ नहीं करेगी। जनता इसका करारा जवाब देगी। देश के प्रधानसेवक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी देश और छत्तीसगढ़ की जनता को मंजूर नहीं।

भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने किया पलटवार

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपमानित करने, उन्‍हें गालियां देने का कांग्रेस का पुराना इतिहास है। इतिहास इस बात का भी गवाह है कि कांग्रेस ने जितनी गालियां मोदी जी को दी है, जनता ने उसे गहना बनाया है। कांग्रेस को सबक सिखाया है।

भाजपा नेता नितिन नबीन ने कहा, छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का प्रधानमंत्री मोदी के लिए दिया गया बयान, हिंसक, भड़काऊ और उग्र है। देश की संवैधानिक मर्यादाओं को तोड़ने वाला बयान है। जनता अपनेे प्रिय प्रधानसेवक के लिए इस प्रकार के बयान कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और कांग्रेस को सबक सिखाएगी।

जानिए चरणदास महंत ने पीएम मोदी को लेकर क्‍या कहा था

दरअसल, मंगलवार को राजनांदगांव के स्टेट हाईस्कूल मैदान में आयोजित कांग्रेस की चुनावी सभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि हमें एक ऐसा आदमी चाहिए जो मोदी के सामने आंख मिलाकर बात कर सके, ऐसा एक ही आदमी है, जिसे आप सांसद बनाओगे, वही मोदी के सामने खड़ा हो सकता है। यह आदमी भूपेश बघेल और देवेंद्र यादव हो सकते हैं। इसलिए उन्हें जिताकर दिल्ली भेजिए।

कांग्रेस की हार की बौखलाहट

वहीं, महंत के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बयान की निंदा की है। शर्मा ने कहा कि अब और ज्यादा वोटों से भाजपा जीतेगी। यह शर्म की बात है कि देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसा बयान प्रदेश के वरिष्ठ नेता ने दिया है। इस बयान की कड़ी निंदा करते हैं। भाजपा सभी 11 सीटें जीतेंगी। चरणदास महंत के बयान के कारण जनता लामबंद होगी। साव ने कहा कि ये कांग्रेस की हार की बौखलाहट है। हर तरफ कांग्रेस को हार ही हार दिखाई दे रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button