CSK Vs RCB IPL 2024: चेन्नई ने जीता ओपनिंग मैच, आरसीबी को 6 विकेट से हराया, मुस्तफिजुर ने लिए 4 विकेट"/>

CSK Vs RCB IPL 2024: चेन्नई ने जीता ओपनिंग मैच, आरसीबी को 6 विकेट से हराया, मुस्तफिजुर ने लिए 4 विकेट

HIGHLIGHTS

  1. 6 विकेट से जीती चेन्नई सुपर किंग्स
  2. पहले ही मुकाबले में आरसीबी को हराया।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। CSK vs RCB IPL 2024: पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 का आगाज जीत के साथ किया। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में उतरी सीएसके ने ओपनिंग मैच में आरसीबी को 6 विकेट से हराया। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में टॉस जीतकर बेंगलुरु ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 173 रन बनाए। अनुज रावत ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। विराट कोहली 21 रन बना सके। मुस्तफिजुर रहमान ने 4 विकेट झटके। जवाब में सीएसके ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शिवम दुबे (34) और रवींद्र जडेजा (25) ने 5वें विकेट के लिए 66 रन जोड़े।

CSK Vs RCB IPL 2024 Live Updates:

चेन्नई ने 150 का आंकड़ा पार किया

17वें ओवर में चेन्नई ने 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया। टीम का स्कोर 156/4। टीम को 18 रन की जरूरत है।

चेन्नई ने शिवम दुबे को इम्पैक्ट खिलाड़ी बनाया

चेन्नई सुपर किंग्स ने शिवम दुबे को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतारा है। उन्होंने मुस्तफिजुर को रिप्लेस किया।

अजिंक्य रहाणे 27 रन पर आउट

99 रन पर सीएसके के 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर कैमरन ने अजिंक्य रहाणे को ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच आउट कराया।

रचिन रविंद्र 37 रन बनाकर आउट

चेन्नई ने दूसरा विकेट गंवा दिया है। सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर कर्ण शर्मा ने रचिन को रजत पाटीदार के हाथों कैच कराया।

यश दयाल ने गायकवाड़ को पवेलियन भेजा

चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर यश दयाल ने टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ (15) को स्लिप पर खड़े कैमरन ग्रीन के हाथों कैच कराया।

रचिन रविंद्र ने मारी दो बाउंडी

रचिन रविंद्र ने सिराज के दूसरे ओवर में दो बाउंड्री लगाई। इसमें एक छक्का और एक चौका शामिल रहा।

ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले ओवर में जड़े दो चौके

सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने चौके से टीम का खाता खोला। पहला ओवर डाल रहे मोहम्मद सिराज के ओवर में दो चौके लगाए।

आरसीबी की पारी समाप्त, स्कोर 173/6

आरसीबी का स्कोर 150 पार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का 19वां ओवर रहमान ने किया। आरसीबी टीम का स्कोर 150 रन पार हुआ।

दिनेश-अनुज की फिफ्टी पार्टनरशिप

दिनेश कार्तिक और अनुज रावत ने टीम को संभाला। दोनों के बीच अर्धशतकीय पार्टनरशिप हुई।

आरसीबी का स्कोर 100 के पार

बेंगलुरु के 15वें ओवर में 100 रन का आंकड़ा छू लिया है। चाहर की आखिरी गेंद पर अनुज रावत ने चौका लगाकर टीम का स्कोर 100 पार पहुंचाया।

78 रन पर आरसीबी की आधी टीम पवेलियन लौटी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। मुस्तफिजुर रहमान ने 12वें ओवर में दो विकेट लेकर आरसीबी के मिडिल ऑर्डर को टिकने नहीं दिया। उन्होंने 12वें ओवर की चौथी गेंद पर ग्रीन को बोल्ड किया।

विराट 21 रन बनाकर आउट

विराट कोहली 21 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें रहमान ने रचिन के हाथों कैच आउट कराया।

विराट कोहली के 12 हजार टी20 रन पूरे

विराट कोहली ने टी20 में 12 हजार रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 7वें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर यह कारनामा हासिल किया।

आरसीबी ने पावरप्ले में गंवाए 3 विकेट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले में 3 विकेट गंवाए। रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल शून्य पर आउट हो गए।

डु प्लेसिस 35 रन बनाकर आउट

रचिन रविंद्र ने कैच पकड़ कर फाफ डु प्लेसिस को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 5वें ओवर में मुस्ताफिजुर रहमान की ऑफ साइड पर बॉल को फाफ ने शॉट खेला और रचिन ने कैच लपक लिया।

फाफ की विस्फोटक बल्लेबाजी

फाफ डु प्लेसिस ने बेंगलुरु को तेज शुरुआत दिलाई। पहले दो ओवर में तीन चौके जमा चुके हैं। 2 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 16/0।

डु प्लेसिस के बैट से निकला पहला चौका

आईपीएल 204 का पहला चौका फाफ डु प्लेसिस के बैट से निकला। उन्होंने दीपक चाहर के ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाया। पहले ओवर में 7 रन बने।

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज।

बेंगलुरु के खिलाफ सीएसके का पलड़ा भारी

चेन्नई और आरसीबी के मैचों में अब तक सीएसके हावी रही है। दोनों टीमों के बीच 31 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें 20 चेन्नई और 10 बेंगलुरु ने जीते हैं। एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला। चेन्नई सुपर किंग्स का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जीत प्रतिशत 67.74 का है।

विराट कोहली के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली आरसीबी के साथ 2008 से जुड़े हैं। उन्होंने किसी अन्य फ्रेंचाइजी के लिए नहीं खेला। विराट ने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वो टूर्नामेंट में 7263 रन के साथ टॉप स्कोरर हैं। उनके अलावा कोई बल्लेबाज सात हजार का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है।

चेपॉक पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडिम पर आईपीएल के इतिहास में अब तक पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम हावी रही है। यहां खेले गए 76 मैचों में से 46 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। जबकि 30 में टारगेट का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है। यहां औसत रन रेट 7.98 प्रति ओवर और पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत 163 स्कोर है। चेन्नई की पिच धीमी और स्पिन गेंदबाजों के लिए फ्रेंडली रहती है।

अंतिम ओवरों में सबसे ज्यादा रन एमएस धोनी के नाम

एमएस धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 250 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में 5 ट्रॉफी जीती हैं। इसके अलावा धोनी ने आईपीएल में डेथ ओवर में सर्वाधिक 2632 रन बनाए हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान) , एमएस धोनी (विकेटकीपर) , रचिन रविंद्र , अजिंक्य रहाणे , समीर रिजवी , डेरिल मिशेल , शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर , महेश थीक्षाना , मोइन अली , डेवोन कॉनवे , मुस्तफिजुर रहमान , मिशेल सेंटनर , तुषार देशपांडे , अजय जादव मंडल , प्रशांत सोलंकी , मुकेश चौधरी , सिमरजीत सिंह , आरएस हंगरगेकर , शेख रशीद , निशांत सिंधु , अरावली अवनीश।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान) , दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) , विराट कोहली , रजत पाटीदार , ग्लेन मैक्सवेल , कैमरन ग्रीन , महिपाल लोमरोर , अल्ज़ारी जोसेफ , कर्ण शर्मा , मोहम्मद सिराज , आकाश दीप , रीस टॉपले , टॉम कुरेन , स्वप्निल सिंह , विजयकुमार विशाक , लॉकी फर्ग्यूसन , मयंक डागर , विल जैक्स , सुयश प्रभुदेसाई , अनुज रावत , मनोज भंडागे , यश दयाल , सौरव चौहान , राजन कुमार , हिमांशु शर्मा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button