CG Weather: छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान का होगा आकलन, सरकार ने जारी किया आदेश
रायपुर। Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में किसानों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश में बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों को हुए नुकसान के आकलन को लेकर विष्णुदेव साय सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। आपदा विभाग बेमौसम बारिश से किसानों की नुकसान फसलों का आकलन करेगी।
इसके बाद साय सरकार किसानों को उचित मुआवजा देंगे। इसे लेकर आपदा विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।बतादें कि प्रदेश में बीते दिनों बारिश के साथ ओले गिरे। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। इससे गेहूं, चना की फसल के साथ ही सब्जियों को नुकसान पहुंचा है।
फसलों के नुकसान का होगा आकलन
इससे पहले सीएम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स लिखा था कि बेमौसम बारिश और ओले गिरने से फसलों को हानि हुई है। इससे किसान भाइयों को मायूस होने की जरूरत नहीं है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। हमारी सरकार किसानों के हितों के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।