Air Fare Hike: विमानन कंपनियों की मनमानी, दिल्ली-रायपुर हवाई किराया 22 हजार पहुंचा
HIGHLIGHTS
- – हवाई किराये पर लगाम कसने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखेगा टाफी
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। विमानन कंपनियों द्वारा इन दिनों हवाई किराये को लेकर मनमानी की जा रही है। विशेषकर रायपुर से दिल्ली व दिल्ली से रायपुर का किराया तो आसमान पर पहुंचाया जा रहा है। मंगलवार को दिल्ली से रायपुर आने वाली चारों उड़ानों का किराया 22 हजार के करीब रहा। वहीं दो दिन पहले रायपुर से दिल्ली का हवाई किराया भी 20 हजार पार रहा। हवाई किराये में बढ़ोतरी के पीछे मुख्य कारण शादी सीजन के साथ ही बीते दिनों लगातार बढ़ता हवाई ट्रैफिक है।
मालूम हो कि यह हालत तब है रायपुर से दिल्ली के लिए करीब सात उड़ानों का संचालन होता है। बतायाजा रहा है कि विमानन कंपनियों द्वारा की जा रही इस मनमानी पर लगाम कसने के लिए ट्रैवल एजेटं एसोसिएशन आफ इंडिया(टाफी) के छत्तीसगढ़ चैप्टर द्वारा केंद्रीय विमानन मंत्री को पत्र भी लिखा जाएगा। टाफी का कहना है कि सरकार को चाहिए कि हवाई किराये की मनमानी पर लगाम लगाएं।
इन क्षेत्रों में भी मनमानी
ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि विमानन कंपनियों द्वारा इस प्रकार से हवाई किराये को लेकर मनमानी की जा रही है। दिल्ली के साथ ही मुंबई, बैंगलुरू, इंदौर का भी किराये में भी सामान्य दिनों की तुलना में 10 प्रतिशत ज्यादा है। बताया जा रहा है कि रायपुर से मुंबई का किराया सामान्य दिनों 6000-6500 रुपये रहते है,जो वर्तमान में 7500 रुपये है। इसी प्रकार बैंगलुरू का हवाई किराया भी 10 हजार रुपये के करीब है।
ऐसा भी है सुझाव
ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि ऐसा भी कियाजा सकता है कि विद्यार्थियों, पेंशेंटो या जरूरतमंदों के लिए हवाई किराया निर्धारित कर दिया जाए ताकि ऐसी स्थिति आने पर इन लोगों को सही हवाई किराया ही मिले।
कीमतों पर लगाएं लगाम
सरकार को चाहिए कि विमानन कंपनियों की मनमानी रोकने के लिए नियम बनाएं। एक लिमिट तय कर दे कि कंपनियां इससे ज्यादा किराया नहीं ले सकती। इस तरह विमानन कंपनियों की मनमानी रोकना जरूरी है,आम यात्रियों को इससे नुकसान होता है। केंद्रीय विमानन मंत्री को इस संबंध में पत्र भी लिखा जाएगा।
रमन जादवानी, चेयरमैन, टाफी(ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन आफ इंडिया-छग चैप्टर)