Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की पूर्व महिला क्रिकेटर शायला बनी कोच, दे रही पुरुष खिलाड़ियों को ट्रेनिंग
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। दुर्ग जिले की पूर्व महिला क्रिकेटर शायला आलम (33) सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम के लिए स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के रूप में सेवाएं दे रही हैं। वह भारत की पहली ऐसी महिला है, जो सीनियर पुरुष टीम को कोचिंग दे रही है। शायला ने बताया कि वह सीनियर पुरुष टीमों के साथ काम करने वाली और बीसीसीआइ के प्रथम श्रेणी पुरुषों के घरेलू टूर्नामेंट जैसे सैयद मुश्ताक अली, विजय हजारे और रणजी ट्राफी में स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के रूप में काम कर रही हैं। उसे सेवा देते हुए एक सीजन बीत गया है, अब अप्रैल में फिर से चयन प्रक्रिया होगी।
शायला ने भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) मैदान में अपनी क्रिकेट यात्रा शुरू की। 15 साल की उम्र में महिला अंडर-16 टीम के लिए आयोजित ट्रायल में भाग लिया। 2006 और राज्य टीम के लिए चुना गया। दाएं हाथ से लेग स्पिन गेंदबाजी और बल्लेबाज शायला ने छत्तीसगढ़ के लिए सराहनीय प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ के पास बीसीसीआइ की स्थायी सदस्यता नहीं थी, जिसके कारण शायला अंडर-19 टीम के लिए प्रयास करने के लिए बीसीसीआइ के स्थायी सदस्य मध्य प्रदेश चली गई। 2008 में मध्य प्रदेश अंडर-19 महिला चैंपियन बनी। इसमें शायला ने 23-24 विकेट लेकर और नाकआउट चरण में बहुमूल्य पारियां खेलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंडर-19 टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन के आधार पर शायला को इंदौर में जोनल क्रिकेट अकादमी शिविर के लिए निमंत्रण मिला। इसके बाद वह 2013 तक मध्य प्रदेश की सीनियर टीम के लिए खेलीं। इस दौरान उन्होंने दक्षिणी रेलवे द्वारा आयोजित ट्रायल में भी हिस्सा लिया और चुनी गईं। इसके बाद उन्होंने दक्षिणी रेलवे और तमिलनाडु राज्य टीम का प्रतिनिधित्व किया।