Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की पूर्व महिला क्रिकेटर शायला बनी कोच, दे रही पुरुष खिलाड़ियों को ट्रेनिंग"/> Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की पूर्व महिला क्रिकेटर शायला बनी कोच, दे रही पुरुष खिलाड़ियों को ट्रेनिंग"/>

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की पूर्व महिला क्रिकेटर शायला बनी कोच, दे रही पुरुष खिलाड़ियों को ट्रेनिंग

नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। दुर्ग जिले की पूर्व महिला क्रिकेटर शायला आलम (33) सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम के लिए स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के रूप में सेवाएं दे रही हैं। वह भारत की पहली ऐसी महिला है, जो सीनियर पुरुष टीम को कोचिंग दे रही है। शायला ने बताया कि वह सीनियर पुरुष टीमों के साथ काम करने वाली और बीसीसीआइ के प्रथम श्रेणी पुरुषों के घरेलू टूर्नामेंट जैसे सैयद मुश्ताक अली, विजय हजारे और रणजी ट्राफी में स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के रूप में काम कर रही हैं। उसे सेवा देते हुए एक सीजन बीत गया है, अब अप्रैल में फिर से चयन प्रक्रिया होगी।

शायला ने भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) मैदान में अपनी क्रिकेट यात्रा शुरू की। 15 साल की उम्र में महिला अंडर-16 टीम के लिए आयोजित ट्रायल में भाग लिया। 2006 और राज्य टीम के लिए चुना गया। दाएं हाथ से लेग स्पिन गेंदबाजी और बल्लेबाज शायला ने छत्तीसगढ़ के लिए सराहनीय प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ के पास बीसीसीआइ की स्थायी सदस्यता नहीं थी, जिसके कारण शायला अंडर-19 टीम के लिए प्रयास करने के लिए बीसीसीआइ के स्थायी सदस्य मध्य प्रदेश चली गई। 2008 में मध्य प्रदेश अंडर-19 महिला चैंपियन बनी। इसमें शायला ने 23-24 विकेट लेकर और नाकआउट चरण में बहुमूल्य पारियां खेलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंडर-19 टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन के आधार पर शायला को इंदौर में जोनल क्रिकेट अकादमी शिविर के लिए निमंत्रण मिला। इसके बाद वह 2013 तक मध्य प्रदेश की सीनियर टीम के लिए खेलीं। इस दौरान उन्होंने दक्षिणी रेलवे द्वारा आयोजित ट्रायल में भी हिस्सा लिया और चुनी गईं। इसके बाद उन्होंने दक्षिणी रेलवे और तमिलनाडु राज्य टीम का प्रतिनिधित्व किया।

छत्तीसगढ़ के लिए चार साल तक खेलीं

छत्तीसगढ़ को 2016 में बीसीसीआइ की स्थायी सदस्यता प्राप्त हुई। 2017 से 2021 तक वे उप-कप्तान और बाद में छत्तीसगढ़ टीम की कप्तान रहीं। छत्तीसगढ़ टीम के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेलीं और कई विकेट भी लिए।

परीक्षा में पांचवां स्थान

बेंगलुरु में बीसीसीआइ (एनसीए) क्रिकेट विशिष्ट लेवल-1 परीक्षा सफलतापूर्वक पूरी की और 120 योग्य उम्मीदवारों में से शीर्ष पांच में स्थान प्राप्त किया। उन्होंने आस्ट्रेलिया स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग एसोसिएशन लेवल-2 प्रमाणन भी प्राप्त किया और यूनाइटेड स्टेट्स से एथलीटों के लिए स्पीड एंड एनर्जी सिस्टम डेवलपमेंट में पाठ्यक्रम पूरा किया। इसके अलावा उन्होंने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से खेल के दौरान लगी चोटों की समझ हासिल की और देश भर में शीर्ष प्रदर्शन करने वालों में रैंकिंग हासिल करते हुए बीसीसीआइ लेवल-1 प्रमाणत्र हासिल किया। वर्तमान में वह नागालैंड सीनियर पुरुष रणजी टीम की स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के रूप में कार्यरत हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button