Train Cancelled: छत्‍तीसगढ़ में रेल यात्रियों की फिर बढ़ी मुश्किलें, रेलवे ने इस रूट की 13 ट्रेनों को किया रद, देखें लिस्‍ट"/> Train Cancelled: छत्‍तीसगढ़ में रेल यात्रियों की फिर बढ़ी मुश्किलें, रेलवे ने इस रूट की 13 ट्रेनों को किया रद, देखें लिस्‍ट"/>

Train Cancelled: छत्‍तीसगढ़ में रेल यात्रियों की फिर बढ़ी मुश्किलें, रेलवे ने इस रूट की 13 ट्रेनों को किया रद, देखें लिस्‍ट

HIGHLIGHTS

  1. नागपुर मंडल के गुदमा-आमगांव सेक्शन में चल रहा है काम
  2. रेलवे ने दो दिन 13 ट्रेनों को किया रद
  3. गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस दो दिन परिवर्तित मार्ग से चलेगी

नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। Train Cancelled: छत्‍तीसगढ़ के रेल यात्रियों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई है। दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत गुदमा-आमगांव सेक्शन में तीसरी लाइन की गर्डर लांचिंग, अप-डाउन लाइन पर डी-लांचिंग का काम 24, 25 फरवरी और छह व सात मार्च को (साढ़े तीन घंटे तक) किया जाएगा। इस काम के चलते रेलवे प्रशासन ने 13 ट्रेनों को रद कर दिया है, जबकि गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस दो दिन परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

परिवर्तित रूट से दो दिन दौड़ेगी गोंदिया-बरौनी

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 24 फरवरी और छह मार्च को ट्रेन नंबर 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना होगी। इस दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताते हुए विकास कार्यों के लिए सहयोग की अपेक्षा की है।

ये ट्रेनें रद

24 फरवरी व छह मार्च को ट्रेन नंबर 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, 24 फरवरी व छह मार्च को ट्रेन नंबर 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल, 24 फरवरी व छह छह मार्च को ट्रेन नंबर 08743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल, 24 फरवरी व छह मार्च को ट्रेन नंबर 08744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, 24 फरवरी व छह मार्च को ट्रेन नंबर 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, 24 फरवरी एवं छह मार्च को ट्रेन नंबर 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल, 24 फरवरी व छह मार्च को ट्रेन नंबर 08713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल, 24 फरवरी व छह मार्च को ट्रेन नंबर 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, 25 फरवरी व सात मार्च को ट्रेन नंबर 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बिलासपुर एक्सप्रेस, 24 फरवरी व छह मार्च को ट्रेन नंबर 12855 बिलासपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस, पांच मार्च को ट्रेन नंबर 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस,सात मार्च को ट्रेन नंबर 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद रहेगी जबकि 24 फरवरी व सात मार्च को ट्रेन नंबर 12069/12070 रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस दुर्ग एवं गोंदिया के बीच रद रहेगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button