CG VYAPAM: अभ्यर्थियों को अब सर्वर डाउन की समस्या से मिलेगा छुटकारा, व्यापमं ने बनाई नई वेबसाइट
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से असुविधा से बचाने नई वेबसाइट बनाई है। प्रतियोगी और प्रवेश परीक्षाओं के दौरान अभ्यर्थी ज्यादा होने के कारण वेबसाइट क्रैश हो जाती है। वेबसाइट क्रैश होने के कारण छात्र सर्वर डाउन की समस्या से परेशान रहते हैं।
ऐसी समस्या आमतौर पर आवेदन करने के अंतिम दिनों में ज्यादा होती है। इसके अलावा परीक्षा परिणाम जारी होने के समय भी अभ्यर्थियों को परेशानी होती है। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं की शिकायत अभ्यर्थी समय-समय व्यापमं में करते रहे हैं।
इन्हीं परेशानियों से निजात दिलाने के मकसद से व्यापमं ने नई वेबसाइट www.vyapamaar.cgstate.gov.in बनाई है।नई वेबसाइट में मुख्य सूचनाएं, नवीन पंजीयन, अभ्यर्थी लागिन और परीक्षा परिणामों को प्रदर्शित किया जाएगा।वर्तमान में संचालित www.vyapam.cgstate.gov.in वेबसाइट भी पहले की तरह चलती रहेगी।