छत्‍तीसगढ़ में आया गो-तस्‍करी का बड़ा मामला, रायपुर-दुर्ग बार्डर पर गोवंशों से भरा कंटेनर पकड़ाया, 10 की हो चुकी थी मौत"/> छत्‍तीसगढ़ में आया गो-तस्‍करी का बड़ा मामला, रायपुर-दुर्ग बार्डर पर गोवंशों से भरा कंटेनर पकड़ाया, 10 की हो चुकी थी मौत"/>

छत्‍तीसगढ़ में आया गो-तस्‍करी का बड़ा मामला, रायपुर-दुर्ग बार्डर पर गोवंशों से भरा कंटेनर पकड़ाया, 10 की हो चुकी थी मौत

HIGHLIGHTS

  1. रायपुर-दुर्ग जिले के सीमा क्षेत्र में सामने आया गो-तस्करी का बड़ा मामला
  2. गोसेवकों ने दुर्ग जिले के कुम्हारी नाका में गोवंशों से भरा कंटेनर पकड़ा
  3. पूर्व CM भूपेश बघेल ने गो तस्‍करी को लेकर BJP सरकार पर साधा निशाना

रायपुर। Cow Smuggling in Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ के रायपुर-दुर्ग जिले के सीमा क्षेत्र में गो-तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। गोसेवकों ने कुम्हारी नाका में गोवंशों से भरा कंटेनर पकड़ा है। बताया जा रहा है कि कंटेनर में लगभग 80 गोवंश बंद थे। लगभग 10 की मौत हो गई है, जबकि कई के पैर टूटे हुए हैं।

बताया जा रहा है कि कंटेनर की पहचान छिपाने के लिए नकली नंबर प्लेट लगाई गई थी। गोसेवकों ने कंटेनर को पकड़ने के बाद जरवाय स्थित गोठान में मवेशियों को लाया गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस समेत गोसेवक मौके पर मौजूद हैं। कुम्हारी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

naidunia_image

दरअसल, यह मामला मंगलवार देर रात का है। जानकारी के अनुसार गोसेवकों ने सिमगा से कुम्‍हारी तक पीछाकर गोतस्‍करों के कंटेनर पकड़ा है। गोसेवकों ने कुम्‍हारी टोलनाका पर कंटेनर को रुकवा कर लिया। कंटेनर को खोलकर देखा गया तो उसमें 80 गोवंश बरामद किया गया, जिनकों जरवाय स्थित गोठान में भेज दिया गया। वहीं कंटेनर में ठूंस-ठूंस कर भरे जाने से 10 गोवंशों की मौत हो चुकी थी। कुम्हारी पुलिस इस संबंध में केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।

 

गो-तस्‍करी मामले में राजनीति शुरू

वहीं गो-तस्‍करी मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने गो तस्‍करी को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व सीएम बघेल ने कहा, बहुत दुख हो रहा है यह दृश्य देखकर। सूचना मिली है कि रायपुर में हीरापुर के पास ग्रामीणों ने एक ट्रक पकड़ा है जिसमें लगभग 100 गायें थी। पता चला है 13 गायों की मृत्यु हो चुकी है। भाजपा की सरकार आते ही “तस्करी” और गौ माता पर अत्याचार का सिलसिला फिर शुरू हो गया। इन तस्करों के गिरोह और शासन में बैठे “गौ हत्यारों” को सामने आकर जवाब देना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button