CG Budget Session 2024: डेढ़ महीने में हाथियों के हमले से छत्तीसगढ़ में 11 लोगों की गई जान, दिया गया 66 लाख का मुआवजा, वन मंत्री ने दी जानकारी
HIGHLIGHTS
- सरगुजा में तीन, सूरजपुर में एक, बलरामपुर में एक की मौत।
- मृत्यु होने पर दी जाती है छह लाख की आर्थिक सहायता।
राज्य ब्यूरो, रायपुर । हाथियों के हमले में दिसंबर 2023 से 13 जनवरी 2024 के मध्य यानि करीब डेढ़ महीने में 11 लोगों ने जान गंवाई है। स्वजन को 66 लाख का मुआवजा मिला है। इस दौरान दो हाथियों की भी विद्युत करंट से मौत हुई है। विधानसभा में डा चरणदास महंत के उठाए गए प्रश्नों पर वनमंत्री केदार कश्यप ने लिखित जानकारी दी है।
वनमंत्री केदार कश्यप ने लिखित में दी गई जानकारी में बताया है कि दिसंबर-23 से 13 जनवरी-24 के मध्य 1507 प्रकरणों में 1,71,79,010 रुपये की सहायता राशि का भुगतान किया गया है। लंबित जनहानि के एक, फसल क्षति के 11, मकान क्षति के दो और अन्य क्षति के सात के भुगतान की कार्यवाही प्रक्रियाधीन होने से लंबित है, जिसका समयावधि तीस से चालीस दिनों में भुगतान कर दिया जाएगा। केदार कश्यप के दी गई जानकारी में बताया गया है कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ वनमंडल में एक की मौत हुई है।
ऐसे ही सरगुजा में तीन, सूरजपुर में एक, बलरामपुर में एक, जशपुर में तीन, एलीफेंट रिजर्व सरगुजा अंबिकापुर में एक तथा बलौदाबाजार वनमंडल में एक की मौत हुई है। हाथियों ने 3536199 हेक्टेयर फसल को क्षतिग्रस्त किया है, जिसकी 7636809 रुपये मुआवजा राशि दी गई है। उन्होंने बताया है कि हाथी के हमले में मृत्यु होने पर छह लाख, स्थायी रूप से अपंग होने पर दो लाख, घायल होने पर 59,100, पशु हानि होने पर तीस हजार, फलस क्षति होने पर नौ हजार प्रति एकड़, सामान्य क्षेत्र में मकान क्षतिग्रस्त होने पर 95,100 तथा पहाड़ी क्षेत्र में मकान के क्षतिग्रस्त होने पर 1,01,900 रुपये क्षतिपूर्ति भुगतान करने का प्रविधान है।