Chhattisgarh: भाजपा सरकार पर गरजे पूर्व CM भूपेश बघेल, बोले- हम एटीएम तो ये बैंक बन गए
राज्य ब्यूरो, रायपुर। Chhattisgarh News: विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ।विधानसभा परिसर में मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former CM Bhupesh Baghel) भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार होर्डिंग में है, केवल विज्ञापन में है।
ये सरकार किसानों को धान का दाम 3100 रुपये की दर से नहीं दे रही है, किसान दर-दर भटक रहे हैं। हमने बजट में प्रविधान किया था इसके बाद भी राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त सरकार ने नहीं दी है। एक प्रश्न के जवाब में कहा कि हम किसानों के लिए आम जनता के लिए एटीएम थे तो यह तो बैंक बन गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अब सीधा पैसा अदाणी को जाता है। मोदी की गारंटी की बात करते हैं पर न तो भाजपा ने किसानों को पैसा दिया, न ही महतारी वंदन के तहत पैसा महिलाओं को मिला है।
राज्यपाल के अभिभाषण में कुछ नया नहीं
भूपेश ने आरोप लगाया कि राज्यपाल के अभिभाषण में कुछ भी नया नहीं है, सरकार का विजन अभिभाषण में नहीं है। राजिम पुन्नी मेला राजपत्र में प्रकाशित है, राज्य सरकार ने कोई परिवर्तन नहीं किया है, लेकिन राज्यपाल के अभिभाषण में बदले हुए नाम राजिम कुंभ कल्प की बात कही गई है। प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री हैं और अभिभाषण में आदिवासियों के हित में केवल एक पैरा दिया गया है।