IND Vs ENG 2nd Test LIVE: भारत ने जीता टॉस, विशाखापत्तनम में पहले बल्लेबाजी का फैसला
एजेंसी, विशाखापत्तनम। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज से विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम में इंदौर के रजत पाटीदार को शामिल किया गया है। जहीर खान ने उन्हें टेस्ट कैप पहनाई।
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रिहान अहमद, टॉम हार्टली, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन
पहले टेस्ट में जीत के साथ ही मेहमान टीम अभी सीरीज में 1-0 से आगे है। कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। पिछले मैच में उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठे थे। वहीं टीम मैनेजमेंट के सामने अंतिम 11 खिलाड़ियों का चयन भी चुनौतीपूर्ण है।
IND vs ENG 2nd Test: ताजा स्कोर जानने के लिए यहां क्लिक करें
IND Vs ENG 2nd Test: Weather Report
मौसम विभाग के अनुसार, मैच के पहले दिन धुंधली धूप रहेगी। बारिश की 25 फीसदी आशंका है। कुल मिलाकर मौसम अनुकूल रहेगा। पांचों दिन अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
IND Vs ENG 2nd Test: Pitch Report
मैच डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है। स्पिनरों को भी मदद मिल सकती है।