ENG Playing 11 2nd Test: इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का किया एलान, जेम्स एंडरसन की वापसी"/>

ENG Playing 11 2nd Test: इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का किया एलान, जेम्स एंडरसन की वापसी

HIGHLIGHTS

  1. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।
  2. इंग्लैंड पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। ENG Playing 11 vs IND 2nd Test: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का एलान कर दिया है। हैदराबाद में मिली जीत के बावजूद दूसरे टेस्ट के लिए टीम में दो बदलाव किए हैं। इंग्लैंड ने पहले मैच में 28 रन से जीत हासिल की थी। दूसरे टेस्ट मैच में दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की वापसी हुई है। वहीं, 20 वर्षीय स्पिनर शोएब बशीर डेब्यू करेंगे।

जैक लीच दूसरे टेस्ट से बाहर

शोएब बशीर चोट के कारण बाहर हुए जैक लीच की जगह लेंगे। पहले टेस्ट मैच में लीच के पैर में हीमाटोमा हो गया था। जिस कारण से वो दूसरे मुकाबले से बाहर हो गए। वहीं, तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को मार्क वुड की जगह लिया गया है।

सीनियर खिलाड़ियों के बिना उतरेगी टीम इंडिया

केएल राहुल और रवींद्र जडेजा चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। विराट कोहली निजी कारणों से दो टेस्ट से बाहर है। ऐसे में टीम इंडिया कागजों पर अनुभवहीन दिखाई देती है। बल्लेबाजी में टीम इंग्लैंड के सीनियर खिलाड़ी जो रूट से पिछड़ रही है। रूट 136 टेस्ट में 1,147 रन बना चुके हैं। वहीं, टीम इंडिया के 17 सदस्यीय दल के टेस्ट रन 10,702 रन है।

इंग्लैंड की प्लेइंग 11

जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हर्टली, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button